मोंठ/झांसी-पुलिस ने एक महाराष्ट्र की बाइक को पकड़ कर सीज कर दिया। मंगलवार की दोपहर मोंठ पुलिस को सूचना मिली की कस्बा के डाक घर के सामने एक दुकानदार अवैध बाईक को दौड़ा रहा है। मुखबिर की सूचना पर कस्बा इंचार्ज राकेशचंद बाजपेई बा अन्य पुलिस बल के द्वारा डाकखाने के पास से महाराष्ट्र की बाइक को मुखबिर की सूचना पर बरामद कर लिया। बाइक पर नंबर ना होने के कारण मामला प्रकाश में आया था । वही जब बाइक का चेचिस नंबर से पता लगाया गया तो वह नंबर महाराष्ट्र का निकला, लेकिन वही बाइक स्वामी भागने में सफल हो गया। पुलिस ने बिना नंबर और बिना प्रपत्र की बाइक को धारा 207 के तहत सीज कर दिया । वहीं पुलिस बाइक के वाहन स्वामी तथा चालक की खोजबीन में लगी हुई है।