बिजना,टहरौली( झाँसी) सरकार द्वारा स्थापित खरीद केंद्रों पर किसान मूंगफली बेच कर पछता रहे है। अभी तक किसानों की उपज का एक टका भी खाते में नही आया है। कटाई का सीजन शुरू होने के कारण किसानों को पैसे की सख्त जरूरत है।अधिकारियों से बार-बार आरजू मिन्नत करने के बाबजूद भी बात सुनने को तैयार नहीं है। ऐसे में अन्नदाता कैसे अपने खेती से संबंधित कार्य करे ,बिभिन्न गांवो के सैकड़ों किसानों ने शासन से अपने बकाया राशि की जल्द से जल्द भुकतान करने की मांग की तथा भारी रोष व्यक्त किया। इस अवसर पर किसान संजय पटेल ,हरगोविंद, ब्रजेन्द्र सिंह, हरिओम पटेल, संतोष कुमार रामप्रकाश पटेल नोटा, कमलेश पटेल भानुप्रताप पटेल घुरैया आदि किसान उपस्थित रहे।