झांसी / बुंदेलखंड l जब से केंद्रीय मंत्री सांसद उमा भारती ने चुनाव ना लड़ने का फैसला किया है तब से कई को उम्मीद लग रही है कि भारतीय जनता पार्टी का टिकट मिल कर वह सांसद बन सकते हैं l केंद्र में वह मंत्री भी बन सकते हैं l इस समय मोदी लहर में उनकी नैया पार लग सकती है i ऐसी ही एक कोशिश आर एस एस के सबसे पुराने बुंदेलखंड के नेता जयदेव पुरोहित कर रहे हैं l झांसी की जनता को संसदीय क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए क्षेत्र की आम जनता के बीच सर्वसुलभ, मृदुभाषी, कर्मठ, योग्य जनप्रतिनिधि की आवश्यकता है। ताकि आम जनमानस की मूलभूत आवश्यकताओं की प्रतिपूर्ति करने हेतु देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा में भी उनकी आवाज को मुखरता से बुलंद कर सके।
ऐसी ही आवाज हैं जनपद ललितपुर में जन्मे व जनपद झांसी को अपनी कर्मभूमि बनाने वाले जयदेव पुरोहित चैयरमैन जिला सहकारी बैंक भी झांसी ललितपुर लोकसभा सीट से टिकट मांग रहे हैं जयदेव पुरोहित को भारतीय जनता पार्टी क्षेत्र की राजनैतिक, सामाजिक और भौगोलिक स्थिति के साथ ही आम लोगों के बीच मजबूत पकड़ रखने वाले पुरोहित को अपना प्रत्याशी घोषित करना चाहेगी कि नहीं यह तो वक्त ही बताएगा l लेकिन दो बार जिलाअध्यक्ष रह चुके जयदेव पुरोहित पार्टी के प्रति समर्पित नेता हैं उन्होंने पार्टी का अच्छा और बुरा वक्त दोनों देखा है l बुंदेलखंड की आम समस्याएं के बारे में उन्हें संपूर्ण ज्ञान है l हर बार चुनाव में उनकी कार्यशैली प्रभावशाली ढंग से देखी गई है l फिलहाल टिकट का निर्णय तो कोर कमेटी के हाथों में हैं l जयदेव पुरोहित के साथ साथ रविंद्र शुक्ल पूर्व मंत्री, वर्तमान विधायक रवि शर्मा , दतिया के विधायक नरोत्तम , गंगा चरण राजपूत, वर्तमान विधायक राजीव सिंह परीक्षा बबीना, जेपी साहू शिक्षक, विधायक जवाहर सिंह राजपूत, विधायक रामरतन कुशवाहा ललितपुर, टिकट की दौड़ में शामिल हैं l देखते हैं भारतीय जनता पार्टी का निर्णय क्या होता है l
ललितपुर जन्मभूमि कर्मभूमि झांसी,जयदेव पुरोहित बीजेपी से सांसद के लिए टिकट की दौड़ में