मोंठ ( झाँसी )-ससुराल जा रहे दंपति गिरकर हुई घायल। जिसमें बताया गया है कि ग्राम बंकापारी थाना गुरसराय निवासी राजकुमार पुत्र जगदीश अपनी पत्नी प्रीति के साथ ससुराल थाना मोठ के ग्राम भरोसा निवासी राजेंद्र यादव के यहां होली के त्यौहार पर मिलने के लिए जा रहे थे ।वह जैसे ही बेतवा नदी के खिरियाघाट पुल पर पहुंचे ही थे। कि वही अचानक उनकी बाईक का संतुलित बिगड़ जाने से पति पत्नी दोनों गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया ।जहां उन्हें प्रथम उपचार दिया गया।