• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

खड़े ट्रक में पीछे से दूसरे ट्रक ने मारी टक्कर दो घायल।रिपोर्ट-इदरीश बाबा

झाँसीदर्शन न्यूज़

ग्रामीण एडिटर अवध बिहारी

 

मोंठ ( झाँसी)- खड़े ट्रक में पीछे से दूसरे ट्रक ने मारी टक्कर दो घायल ।जिसमें बताया गया है कि अमरा और सेमरी के बीच वृसिंहपुरा के पास एक ट्रक क्रमांक यूपी 93 बीटी 4627 पहिया पंचर हो जाने के कारण ट्रक खड़ा था ।चालक पंचर की दुकान पर बैठकर पहियों के पंचर बनवा रहा था। कि तभी सोमवार की रात्रि लगभग 11 बजे झांसी की ओर से आ रहे दूसरे ट्रक क्रमांक यू पी 93 बीटी 6445 ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें टक्कर मारने वाले ट्रक का चालक और कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए जब कहीं इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी ।सूचना पर पहुंची पीआरवी -0385 पुलिस के द्वारा घायलो को ट्रक से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया जहां ट्रक चालक की हालत गम्भीर होने के कारण उसे झाँसी अस्पताल रिफर कर दिया।

झाँसी दर्शन से
रिपोर्टर इदरीश बाबा मोंठ

Jhansidarshan.in