• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

शब ए बारात के त्यौहार को देखते हुए कोतवाली गरौठा में पीस कमेटी की बैठक संपन्न -रिपोर्ट-मुबीन खान गरौठा-

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

गरौठा झांसी | त्योहारों से आपसी भाईचारा मजबूत होता है यह मेल मिलाप के लिए बनाए गए हैं इसलिए आने वाले त्यौहार को आप सभी भाई यह त्यौहार मिलजुल कर मनाएं| यह बात पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा अभय नारायण राय ने कही | वहीं उन्होंने कहा ईश्वर को मानने वाला व्यक्ति कभी बुरा नहीं कर सकता सभी की धर्म में आस्था है हमारी पूजा पद्धति अलग हो सकती है |लेकिन हमारा ईश्वर एक ही है और सच्चे हृदय से ईश्वर को मानने वाला कभी बुरा नहीं हो सकता |उन्होंने कल शबे बारात के जुलूस को लेकर नगर के गणमान्य व्यक्तियों से वार्ता की उन्होंने नगर पंचायत लिपिक ब्रजकिशोर मिश्रा को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि नगर मे जहां जहां से जुलूस निकलता है वहां पर जाकर मौका मुआयना करें कि कहीं कोई अवरोध तो नहीं है अगर कहीं कोई गंदगी पड़ी हुई है तो उसे तत्काल हटाया जाए| इस मौके पर कोतवाली प्रभारी शिवप्रसाद एसएसआई सीपी द्विवेदी एसआई स्वतंत्र देव एसआई आरके पाल एसआई राघवेंद्र सिंह कांस्टेबल भारत सिंह| डॉक्टर ओमप्रकाश दौदेरिया सतीश अग्रवाल अयूब सिद्दीकी डीके सोनी मेहरबान सिंह बुंदेला विद्या प्रसाद गुप्ता बृज किशोर मिश्रा अनुराग उपाध्याय सुधीर पाठक मोहन लाल सुमन व नगर के समस्त पत्रकार बंधु उपस्थित रहे|

Jhansidarshan.in

You missed