• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झाँसी का कुणाल एनसीए में चयनित:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | बीसीसीआई द्वारा संचालित नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में झाँसी के होनहार तथा उदीयमान गेंदबाज कुणाल यादव का चयन किया गया |
झाँसी जिला क्रिकेट संघ के सचिव बृजेन्द्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बैंगलोर में 1 से 23 अगस्त तक आयोजित होने वाले तेज गेंदबाजों के कैम्प में देशभर से चुने हुए U/19 जूनियर तेज गेंदबाजों को गेंदबाजी में और अधिक तेजी लाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा | कुणाल इससे पूर्व जेडसीए कैम्प, सेंट्रल जोन कैम्प तथा पिछले दो वर्षों से उत्तर प्रदेश कि अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in