• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झांसी के नागरिक भी ध्यानचन्द स्टेडियम के योग कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं,मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री झांसी राजेन्द्र प्रताप सिंह

ध्यानचन्द स्टेडियम झांसी में कोई भी नागरिक योग कार्यक्रम में शामिल हो सकेग l इस बार पास की व्यवस्था नही है: अपर जिलाधिकारी

झांसी : अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री नागेन्द्र शर्मा ने बतलाया है कि जनपद झांसी में चतुर्थ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2018 को ध्यानचन्द स्टेडियम झांसी में प्रातः 07 बजे से 8 बजे तक योग दिवस पर योग कार्यक्रम होगा । उन्होने सभी गणमान्य नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाये। योग दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत, ब्लाक तथा तहसील स्तर पर भी उक्त कार्यक्रम होगा । ध्यानचन्द स्टेडियम में कोई भी नागरिक योग कार्यक्रम में शामिल हो सकेगा । इस बार पास की व्यवस्था नही है ।
अपर जिलाधिकारी ने कहा है कि ध्यानचन्द स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री झांसी राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह’’ जी होगे । उन्होने योग दिवस के कार्यक्रम के रुपरेखा के सम्बन्ध में बताते हुए कहा कि योग पखवारा के तहत 19 जून को तहसील मोठ में आयुष शिविर लगेगा। 20 जून को प्रातः 6 बजे से योग जागरुकता रैली ध्यानचन्द स्टेडियम से निकाली जाएगी। रैली को जिलाधिकारी झांसी झण्डी दिखाकर रवाना करेगे। यह रैली बी.के.डी. चैराहा, आतियां ताल, खण्डेराव गेट, पुरानी तहसील, रानी लक्ष्मीबाई पार्क होते हुए इलाइट चैराहा पर समाप्त होगी। 20 जून की सायंकाल योग को बढावा देने हेतु एक मशाल जुलूस 6 बजे रानी महल से प्रारम्भ होकर गंज, बडा बाजार, मालिन चैराहा, मानिक चैराहा होते हुए सिन्धी होटल पर समाप्त होगा ।

neeraj sahu

Jhansidarshan.in

You missed