• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दो बाइकों में भिड़ंत एक की मृत्यु 5 गंभीर घायल, तत्काल पहुंची पुलिस:रि.अवध बिहारी

दो बाइकों में भिड़ंत एक की मृत्यु 5 गंभीर घायल, तत्काल पहुंची पुलिस:रि.अवध बिहारी

झांसी l झांसी के टोडी फतेहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो मोटरसाइकिल वाहनों में भीषण दुर्घटना हो गई जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु और 3 घायल हो गए l

ग्राम पण्डवाहा और दुगारा के बीच में दो मोटरसाइकिलों की जोरदार भिड़ंत
जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए l जिसमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है l बताया गया की जितेंद्र कुमार अपने 3 दोस्तों के साथ ग्राम धबारी से बारात में जा रहा था जितेंद्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया l वही राहुल सहित सभी को झांसी मेडिकल इमरजेंसी मैं भर्ती कराया गया जहां उसकी गंभीर हालत हे l मोके पर घटनास्थल से थाना टोड़ी फतेहपुर फोन किया गया l थाना अध्यक्ष सुनील कुमार और 100 डायल मोके पर पहुंची l पुलिस की तत्परता से तुरंत कार्यवाही हो गई और और पीड़ित को तत्काल राहत मिली l

Jhansidarshan.in