गरौठा झांसी
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2018 पर निकाली गई जागरुकता रैली करें योग रहें निरोग
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
नगर पंचायत गरौठा मे आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला के नेतृत्व में योग दिवस के अवसर पर एक विशाल रैली का शुभारंभ किया गया वहां उप जिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला ने कहा कि योग करने से सभी बीमारियों से बचा जा सकता है व शरीर को स्वस्थ और निरोग रखा जा सकता है इसलिए सभी को योग करना चाहिए व नगर में भ्रमण के दौरान सभी को योग के बारे में जानकारी दी रैली में भारी संख्या में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया उप जिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला के नेतृत्व में सभी तहसील कर्मचारियों नगर पंचायत कर्मचारियो गरौठा कोतवाली स्टाफ कॉलेज स्टाफ व कन्या इंटर कॉलेज गरौठा की सभी लड़कियां मौजूद थी जिससे योग दिवस की रैली एक विशालकाय रैली बन गई व नगर के गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में आज एक विशाल रैली निकाली गई जो नगर के सभी मोहल्लो मैं भ्रमण करती हुई तहसील गरौठा में समाप्त हो गई इस अवसर पर तहसीलदार श्री कृष्ण नगर सीओ गरौठा अभय नारायण राय पंचायत जेई आशीष कुमार राय कानूनगो करीम खान कोतवाली थाना अध्यक्ष श्री प्रेमचंद नगर पंचायत अध्यक्ष हमीरसिंह निरंजन सुलेमान मास्टर SI राम वकील सिंह SI राजेश सिंह यादव अनुराग उपाध्याय राहुल सिंह रिंकू सैगर पत्रकार शशिकांत तिवारी पत्रकार सलीम मंसूरी कैलाश सोनी पीर खान व नगर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे
गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट