ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार कटेरा (झाँसी) कस्बे में सुबह से शाम तक पूरे नगर व नगर से सटे ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली गायब रहने से लोग त्राहि-त्राहि करने लगे हैं। सुबह करीब 9 बजे शटडाउन लिया गया। इसके बाद तक सप्लाई चालू हो सकी। दिनभर बिजली गायब रहने से भीषण गर्मी में लोग तिलमिला गए। प्रदेश सरकार भले ही जनता को 24 घंटे बिजली देने का इंतजाम कर रही है लेकिन बिजली विभाग की मनमानी के कारण पूरे नगर की जनता को कई माह से घोर बिजली संकट से जूझना पड़ रहा है। इधर 46 से 48 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान होने के कारण भीषण गर्मी में दिनभर बिना बिजली के लोगों का हाल-बेहाल हो गया। बिजली के अभाव में लोग ठंडे पानी को भी तरस गए। बिजली न आने से कामकाज भी प्रभावित हुआ। गर्मी बढ़ने के साथ अब बिजली संकट लोगों को अखरने लगा है। नगर की जनता एक ही सवाल कर रही है आखिर शहर में बिजली संकट कब दूर होगा? रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता