ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
पूँछ झांसी 8 जून कस्बा पूँछ निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई जो एक ढाबे पर काम करके अपने घर लौट रहा था जिसे उपचार के लिए झांसी से ग्वालियर ले जाया गया जिस की उपचार के दौरान मौत हो गई प्राप्त विवरण के अनुसार कस्बा पूछ निवासी राजेंद्र सविता अपने एक साथी जग्गू चौरसिया के साथ मोटरसाइकिल से एक होटल पर ड्यूटी करने के बाद रात्रि 12 बजे दोनों अपने घर आ रहे थे की सेसा के पास गाड़ी के सामने । अचानक एक जानवर के आ जाने से गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया जिससे दोनों गाड़ी से गिरकर बुरी तरह घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए भेजा जिसमैं राजेंद्र सविता 49 की उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि जग्गू घायल हो गया