ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
पूँछ झाँसी – ओबर लोड ट्रको से ध्वस्त हो रहा है नेशनल हाइवे जम कर फर्राटा भर रही है ओबर लोड गाड़िया कस्बे के नेशनल हाइवे पर खनिज से भरी ओवर लोड गाड़ियो की एक लम्बी कतार देखने को मिलती है वही ओवर लोड गाड़ियों से जहाँ राजस्व का भारी मात्रा में नुकशान हो रहा है वही नेशनल हाइवे भी भीषण गर्मी में ओबर लोड ट्रको की बजह से सिकुड़ गया है जिनमे काफी गहरे गड्ढे देखने को मिलते है गौर तलब है कि शासन के आला अधिकारियों द्वारा जब भी ओबर लोड गाड़ियों की चेकिंग की गई वो सिर्फ औपचारिकता भर ही है चेकिंग के हटते ही ओबर लोड गाड़ियां लोकेशन के माध्यम से धड़ा धड़ निकलते देखी जा सकती है वही लोकेशन का व्यापार क्षेत्र में अच्छा खासा फल फूल रहा है जो कि अधिकारियों की नजर से छिपा नही है एक निर्धारित राशि मे ओवर व एन आर गाड़ियों को अधिकारी आने की सटीक सूचना प्राप्त हो जाती है ऐसी स्थिति में अचानक किसी अधिकारी के आ जाने की स्थिति में अफरा तफरी का माहौल देखने को मिलता है आलम यह है कि लोकेशन किलियार होने पर गाड़ियों का एक काफिला हाइवे पर देखने को मिलता जिससे जहाँ एक ओर हाइवे गड्डो में तबदील हो रहा है वही राजस्व को भारी चपत लग रही है।