• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

थाना पूँछ में समाधान दिवस का आयोजन:रिपोर्ट-दयाशंकर साहू

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

पूँछ झाँसी – थाना परीसर में लगाया गया  थाना समाधान दिवस जिसमे जमीन से संबंधित कुल 5 मामले आये जिसमे एक ग्राम चितगुवा पूँछ समेत अन्य दो ग्रामो के मामले आये जिनको तुरंत निस्तारण करने के लिए अस्वासन दिया गया वही चितगुवा ग्राम के आम रास्ते के विबाद को मौके पर पहुंच कर हल किया गया साथ ही आम रास्ता विबाद के साथ पनारी में वन विभाग की भूमि पर कब्जे को लेकर जानकारी सांझा करते हुए बताया की  उस हल्के के लेखपाल को तुरंत मौके पर भेज गया इस दौरान मुख्य रूप से थाना इंस्पेक्टर रूपकृष्ण त्रिपाठी एस आई करन सिंह शुशील कुमार महेश कुमार सहित राजस्व निरीक्षक रविन्द्र कुमार राजकुमार साक्षी रोहित राज रोहित वीर हामिद द्वारिका प्रशाद पंकज टीकाराम सहित ग्राम प्रधान सिकन्दरा रामराजा राजपूत लाखन सिंह सहित चेतराम तिवारी महादेव शर्मा आदि लोग सम्लित रहे।

 

Jhansidarshan.in