गरौठा झांसी
नाबालिक छात्रा को बहला-फुसलाकर घर से भगा ले जाने का आरोप
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
मामला गरौठा नगर के मोहल्ला आंबेडकर निवासी अब्दुल गफूर खा कस्बा गरौठा का निवासी है प्रार्थिया का पति बाहर मजदूरी करता है तथा प्रथिया घर पर अपनी नाबालिग पुत्री के साथ अकेली रहती है आज सुबह करीब 5:00 बजे 18 /5/ 2018 को प्रार्थीया की लड़की काल्पनिक को गरौठा मोहल्ला पटेल नगर निवासी नफीस खान पुत्र कमरुद्दीन घर से बहला-फुसलाकर भगा ले गया ब घर में रखे ₹7000 सोने की अंगूठी सोने का हार झुमकी हाफ पेटी आदि सामान साथ में लेकर भाग गया उक्त घटना के बारे में जब प्रार्थिया ने नफीस के रिश्तेदार राजा पुत्र पप्पू खान ग्वालियर वाले निवासी पटेल नगर गरौठा से उक्त घटना के संबंध में जानकारी करनी चाही तो राजा ने धमकी दी कि अभी तो तेरी लड़की भगाई है भविष्य में और बड़ी घटना को अंजाम देंगे जो करना हो कर लो चाहे मेरी रिपोर्ट थाने में कर दो इस पर प्रार्थीया ने कोतवाली गरौठा मैं प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है तथा लड़की को सकुशल बरामद करने की बात कही है वही आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है
गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट