गरौठा झांसी
तीन दिन से लापता युवक का नहीं मिला कोई सुराग परिवारजनों ने जताई अपहरण की आशंका
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
गरौठा मोहल्ला गयापुरी निवासी लोकेंद यादव पुत्र कमलापत यादव बुधवार की शाम झांसी से गरौठा वाली बस से गरौठा आ रहा था बीच रास्ते में अचानक लापता हो जाने से परिवार जनों का हाल बेहाल है परिवारजनों ने अपहरण की भी आशंका जताई है क्योंकि झांसी से गरौठा स्थित अपने घर आ रहा था और उसके पास ढाई लाख रूपये रजिस्ट्री कराने के लिए थे जिससे घर वालों ने इसकी सूचना झांसी कोतवाली ब गरौठा कोतवाली को दे दी है लेकिन तीन-चार दिन बीत जाने के बाद भी आज तक लोकेंद्र का का कोई सुराग नहीं लगा कि आखिर झांसी से गरौठा वाली बस में बैठ जाने के बाद भी आखिर युवक कहां लापता हो गया वही परिजनों के घर में युवक के लापता हो जाने पर कोहराम मचा हुआ है वही लोकेंद्र के भाई ने बताया कि 3 दिन से रिश्तेदारियों में भी तलाश कर रहे हैं व भाई का फोन लगाने पर फोन स्विच ऑफ बता रहा है फिर भी परिवारजन हर जगह युवक की तलाश कर रहे हैं कि आखिर युवक कहां लापता हो गया
गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट