ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
पूँछ झाँसी – पारिवारिक हिंसा में तीन लोग घायल पिता पुत्र चाचा हुए लहू लुहान क़स्बा पूँछ के पानी की टंकी के पास के मंजू व् संतोष रायकवार पुत्रगढ़ गोकली रायकवार अपने परिवार के साथ रहता है जबकि उसका बड़ा भाई कैलास रायकवार पुत्र गोकली उन्ही के पास बने माकन में रहता है आज करीब 8 बजे बड़ा भाई कैलाश दारु के नशे में किसी बात को लेकर अपनी माँ को मार पीट करने लगा काफी देर बाद जब उसके छोटे बेटो को इसकी जानकारी लगी तो वह वहाँ जाकर अपनी माँ को बचाने लगा तभी आरोपी माँ को छोड़ कर दौनो भाइयो पर टूट पड़ा पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपी युबक हाथ में लाठी व् कुल्हाड़ी लेकर जान से मारने पर आमादा हो गया जब तक पीड़ित कुछ समझ पाते तब तक आरोपी ने विशाल पुत्र संतोष के शिर में बार कर घायल कर चुका था वह दौनो जब तक लड़के को सँभालते तब तक आरोपी युबक ने तीनों के सर में गहरे घाव कर दिए थे पीड़ित जैसे तैसे वहा से निकल कर एक निजी अस्पताल पहुंचे जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया जिसके बाद दौनो पक्षो से पुलिस को शिकायती पत्र दिए गए सुचना लिखे जाने तक पुलिस मामले की जाँच में जुटी थी।