• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सेना भर्ती-नौंवे दिन की दौड 2600 मे से 300 हुए पास,लड़खड़ाने से पैर में आई चोट:रि.मनीष साहू

सेना भर्ती-नौंवे दिन की दौड 2600 मे से 300 हुए पास:रि.मनीष साहू

झाँसी l बबीना। सेना भर्ती प्रक्रिया की नौवें दिन की दौड़ में मैनपुरी जिले की भोगांव तहसील एवं झांसी जिले की मऊरानीपुर व टहरौली तहसील के 2600 युवक दौड़े जिनमें से 300 ही दौड़ में सफल हो पाए। जबकि इस दौड़ के लिए 5734 युवकों ने आवेदन किया था जिनमें से 3047 भर्ती दौड़ के लिए दशहरा ग्राउंड में पहुंचे। बुधवार को अंतिम दिन की दौड़ में झांसी जिले की मोंठ, गरौठा एवं झांसी तहसील के उम्मीदवार भाग लेंगे।

सेना की भर्ती दौड़ प्रक्रिया 9 अप्रैल से प्रारंभ हुई थी जिसमें सैनिक जीडी, क्लर्क एसकेटी, तकनीक, नर्सिंग असिसटेंट, वेटेनरी एवं वास्तुकार के लिए अभ्यर्थीयो ने आवेदन किए थे। पहले दिन एटा जिले के 3600 युवकों में 300, दूसरे दिन एटा जिले की अलीगंज एवं जलेसर तहसील के 3472 युवकों में 350, तीसरे दिन इटावा जिले की जसवंत नगर एवं चकरनगर तहसील से 3153 में से 326, चौथे दिन इटावा तहसील एवं ललितपुर जिले की तालबेहट व महरौनी तहसील के 20 84 युवकों में 423, पांचवें दिन इटावा जिले की भरथना व सैफई तहसील एवं ललितपुर तहसील के 2320 में से 300, छठे दिन जालौन जिले के जालौन कालपी एवं कौंच तहसील के 2191 में से 320, सातवें दिन जालौन जिले की माधोगढ़ व उरई तहसील एवं मैनपुरी की करहल तहसील के 2550 में से 334, आठवें दिन मैनपुरी जिले की मैनपुरी, किशनी एवं घिरौरा तहसील के 2844 मे से 434 और 90 दिन मैनपुरी जिले की भोगांव तहसील एवं झांसी जिले की मऊरानीपुर व टहरौली तहसील के 2600 युवकों में 300 ही सफल हुए है। 9 दिनो की दौड़ में कुल 24315 युवकों में 3087 युवा ही सफल हो पाए हैं।

लड़खड़ाने से पैर में आई चोट

मंगलवार को सेना भर्ती की दौड़ प्रक्रिया में मैनपुरी निवासी बीस वर्षीय अभिजीत कुमार का पैर दौड़ते समय लड़खड़ा गया जिससे उसके दाहिने पैर की हड्डी में चोट आ गई। प्राथमिक उपचार के पश्चात बबीना सीएचसी के डॉ आर एन सोनी के द्वारा घायल को झांसी रेफर किया गया l

Jhansidarshan.in