टायर फटने से कार पलटी, सात घायल:रि.मनीष साहू
बबीना। बबीना मानपुर के निकट हाईवे पर पूना से इटावा को जा रही कार के टायर फटने से वह पलट गई जिससे उसमे सबार एक ही परिवार के 7 लोग घायल हो गए। गाड़ी क्रमांक एमएच 02 ए एल 5497 से एक ही परिवार के लोग पुणे के एक कार्यक्रम से लौट कर अपने घर इटावा को जा रहे थे तभी सुबह दस बजे बबीना मानपुर हाईवे पर ममता रिसॉर्ट के निकट टायर फटने से उनके गाड़ी पलट गई जिससे कार में सवार अनुराग तिवारी, अमित तिवारी, मीना शुक्ला, दीपिका तिवारी, श्रद्धा एवं दस वर्षिय दो बच्चे प्रेम व काव्या घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों की सूचना पर बबीना पुलिस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे इलाज को पहुंचाया गया। जहा चिकित्सको द्वारा उनमे से अनुराग, अमित एवं मीना की हालत गंभीर होने पर उन्हें झांसी रिफर किया गया है ।