• Tue. Apr 30th, 2024

झाँसी- सखी के हनुमान आ सकते हैं सीएम योगी:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | जनपद के सखी के हनुमान मंदिर परिसर में होने वाले 21 कुंडीय महायज्ञ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रतिभाग कर सकते है |
आज सखी के हनुमान मंदिर के महंत नागा मोहनदास बाबा ने पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि मदिर के 19 वे वार्षिकोत्सव पर 7 अप्रैल से 17 अप्रैल तक 21 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है | उन्होंने कार्यक्रम के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि 7 अप्रैल को पूरे नगर में प्रातः विशाल कलश यात्रा का भृमण कराया जाएगा | कलशयात्रा मंदिर परिसर से प्रारम्भ होकर नगर के विभिन्न मार्गों का भृमण करते हुए पुनः मंदिर परिसर में समाप्त होगी | उन्होंने बताया कि 8 अप्रैल से 16 अप्रैल तक प्रतिदिन प्रातः आठ बजे से यज्ञाचार्य अवध किशोर शास्त्री द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ 21 कुंडीय महायज्ञ में आहूति दिलाई जायेगी | इसके साथ ही दोपहर तीन बजे से रामकथा का आयोजन तथा रात्रि नौ बजे से रामलीला का मंचन किया जाएगा | उन्होंने बताया कि इस अवसर पर बुंदेलखंड के समस्त सांसदगण, विधायकगण सहित उत्तर प्रदेश के कई कैबिनेट मंत्री, राज्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे | उन्होंने बताया कि 13 या 14 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी महायज्ञ में शामिल होने आ सकते हैं | जिसके सम्बन्ध में जल्द ही उन्हें सीएम का प्रोटोकॉल प्राप्त हो जाएगा |
इस अवसर पर योगी अर्पितदास महाराज, महायज्ञ के मुख्य यजमान सुशील गुप्ता उपस्थित रहे |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *