• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

परसा गांव में पेड़ पर बॉक्स लटकने से मची सनसनी, जताई बम की आशंका रिपोर्ट- देवेश कुमार गुप्ता

  • ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

टहरौली (झाँसी) टहरौली थाना क्षेत्रअंतर्गत ग्राम परसा में एक बॉक्स पेड़ पर लटका हुआ मिला जिसकी सूचना डायल 100 को दी डायल हंड्रेड कर्मचारी मौके पर पहुंचकर उन्हें कुछ समझ में नहीं आने के कारण थाना अध्यक्ष टहरौली राजीव कुमार  वैसको सूचना दी सूचना पर राजीव कुमार वैस मौके पर पहुंचे और बॉक्स को निकाला निकालने के बाद उस पर पड़ा तो वह मौसम विभाग से संबंधित बताया जा रहा है आगे पुलिस जांच पड़ताल कर रही है इस बॉक्स को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ था

रिपोर्ट- देवेश कुमार गुप्ता

Jhansidarshan.in