एरच झांसी| नगर के स्व ग्या प्रसाद तिवारी पब्लिक स्कूल में मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य लक्ष्मी प्रसाद झां के द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया इस मौके पर उन्होने बच्चों से शिक्षा के लिये बेहतर मेहनत करने की बात कही सम्मानित होने बाले बच्चों में सुप्रिया पाठक ,कान्हा चौरसिया को शील्ड प्रदान की गई।
इस मौके पर प्रधानाचार्य देवेन्द्र रत्नाकर, जूली झां, प्रबन्धक बिमल कुमार तिवारी, रमाकान्त सोनी, अकरम काजी आदि रहे।
रिपोर्ट – रमाकांत सोनी (एरच)
Edit – Dheerendrarayakwar
मेधावी छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित — रिपोर्ट – रमाकांत सोनी
