• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

भारी मात्रा में चोरी का सामान सहित तीन अभियुक्त सलाखों में:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | जनपद की बड़ागांव थाना पुलिस ने आज पिछले कई दिनों से लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है | पुलिस ने चोरों की निशानदेही पैर भारी मात्रा में चोरी का सामान भी बरामद किया है |

एसएसपी जे के शुक्ला ने आज जानकारी देते हुए बताया की बड़ागांव थानाध्यक्ष प्रवीण यादव हमराह पुलिस बल के साथ रात्रिगश्त पर निकले हुए थे | इसी बीच मुखबिर द्वारा बड़ागांव थानाध्यक्ष को भूपनगर से बराठा रोड के बीच शातिर चोरों के गुजरने की सूचना प्राप्त हुई | सूचना पर पहुंचे बड़ागांव थानाध्यक्ष सहित समस्त पुलिस बल ने दो मोटरसाइकिलों पर सवार कुछ युवकों को आते हुए देखा | पुलिस को देखा वह युवक रास्ता छोड़कर भागने लगे | तभी पुलिस ने सतर्कता के साथ घेराबंदी करते हुए तीन युवकों को पकड़ लिया | पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम भूपेंद्र राजपूत, आनंद अहिरवार, आशीष निवासी महुआ खेड़ा थाना समथर बताया | उक्त युवकों से सख्ती से पूछताछ के दौरान उन्होंने चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का अपराध स्वीकार कर लिया | चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने बड़ागांव थाना क्षेत्र के ही तारपाठा मोहल्ला स्थित एक मकान में दबिश देते हुए कई थाना क्षेत्रों से चोरी हुए सामान को बरामद कर लिया | उक्त अपराधियों के विरूद्ध थाना बड़ागांव द्वारा धारा 41/411/413 तथा 3 /25 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है |

बरामद सामान

                                                बरामद चोरी का सामान 

पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी हुए दो डी जे मशीन, दो सोने के मंगलसूत्र, 57 चांदी के बिछिया, चार एलईडी टीवी, एक फ्रिज, चांदी की पायल, चार मोटरसाइकिल, 19 हजार रुपए की नकदी सहित 315 बोर के चार ज़िंदा कारतूस सहित दो तमंचे तथा अन्य सामान बरामद किया है |

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in

You missed