• Wed. Dec 3rd, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*डिजिटल लाईफ सर्टिफिकेट ऑनलाईन करें पेंशनर्स*

ByNeeraj sahu

Nov 25, 2025
*डिजिटल लाईफ सर्टिफिकेट ऑनलाईन करें पेंशनर्स*
———————–
       झांसी : मुख्य कोषाधिकारी ने अवगत कराया है कि कोषागार झांसी में पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनरो से अनुरोध है कि वह अपना जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाईन जमा करनें हेतु जीवन प्रमाण की बेबसाईट http://jeevanpraman.gov.in के माध्यम से डिजिटल लाईफ सर्टिफिकेट ऑनलाईन करना अनिवार्य है, इस हेतु उन्हे कोषागार कार्यालय झांसी में उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं होगी, वह किसी भी साईवर कैफे अथवा पोस्ट ऑफिस में जाकर अपना जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाईन जमा कर सकता है।
       उन्होने बताया कि ऑनलाईन जीवन प्रमाण पत्र जमा करनें हेतु पेंशनर को अपना आधार कार्ड, बैंक पास बुक, मोबाईल नम्बर एवं पी0पी0ओ0 संख्या साईवर कैफे अथवा पोस्ट ऑफिस में प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
Jhansidarshan.in