*परियोजनाओं का निर्माण कार्य मानकों की गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें: मण्डलायुक्त*
*कार्यदायी संस्थाएं लेबर सेस (उपकर) शत-प्रतिशत जमा करें, मजदूरों का पंजीकरण भी सुनिश्चित करायें*
*झांसी मंडल में लक्षित 01 करोड़ से अधिक लागत की निर्माणकारी परियोजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न*
—————————
झांसी: आज मण्डलायुक्त श्री बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में शासन द्वारा झांसी मण्डल में सीएमआईएस पोर्टल पर 01 करोड़ रुपए से अधिक लागत की निर्माणकारी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक नवीन आयुक्त सभागार में आयोजित की गयी।
मण्डलायुक्त ने विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि 01 करोड़ से अधिक लागत के ऐसे निर्माणाधीन कार्य जिनमें अवमुक्त धनराशि पूर्ण या आंशिक रुप से उपलब्ध है, उन परियोजनाओं का गुणवत्तापूर्ण निर्माण शीघ्रता के साथ ही पूर्ण कर सम्बन्धित परियोजना का लोकार्पण जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराते हुये सम्बन्धित विभाग को जनकल्याण के उपयोग हेतु हस्तान्तरित करायें, जिससे शासन द्वारा लक्षित निर्माण सम्बन्धी परियोजनाओं का आमजनमानस को समुचित लाभ प्राप्त हो सके।
बैठक में समीक्षा के दौरान बताया गया कि झांसी मण्डल में लक्षित 01 करोड़ से अधिक लागत की 651 परियोजनाओं में से 583 पूर्ण हो चुकी है और वर्तमान में निर्माणाधीन 68 परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है, जिसमें 43 परियोजनाओं में कार्य की पूर्ण करने की अवधि शेष है और 25 परियोजनाओं में अवमुक्त धनराशि आंशिक रुप से उपलब्ध है, जिन पर कार्य प्रगति पर है, जिसके सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने अगले माह तक कार्य पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये गये।
मण्डलायुक्त ने झांसी मण्डल में कार्यदायी संस्थाओं द्वारा जमा उपकर, अधिष्ठान पंजीकरण, निर्माण श्रमिकों का पंजीकरण के सम्बन्ध में निर्देशित किया कि सभी कार्यदायी संस्थाएं लेबर सेस (उपकर) शत-प्रतिशत जमा कराने के साथ ही निर्माण मजदूरों का पंजीकरण भी अनिवार्य रुप से सुनिश्चित करायें। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि सभी कार्यदायी संस्थाओं द्वारा निर्माण स्थलों पर बोर्ड लगवायें जिसमें निर्माण श्रमिकों के पंजीकरण सम्बन्धी पूर्ण विवरण अंकित हो। उन्होने उप श्रम आयुक्त को यह भी निर्देश दिये कि लेबर इंस्पेक्टर के माध्यम से निरीक्षण कराना सुनिश्चित करें। उप श्रम आयुक्त ने बताया कि प्रदेश में टाॅप-5 जनपदों में झांसी का प्रथम स्थान है।
समीक्षा बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त श्री सुरेश चन्द्र केसरवानी, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या विभाग श्री एस0 एन0 त्रिपाठी, उप श्रमायुक्त श्रीमती किरन मिश्रा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री संजीव सिंह, अधिशाषी अभियंता विद्युत श्री चन्द्रजीत प्रसाद सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।