झांसी……
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के पास दिनदहाड़े गोलीकांड से मचा हड़कंप!
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ललितपुर की रहने वाली एक युवती को गोली लगने के बाद गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज झांसी में भर्ती कराया गया है।
वहीं युवक की मौके पर ही मौत हो गई है, जिसकी पहचान मनीष साहू के रूप में हुई है।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। गोलीकांड के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है।
दिनदहाड़े हुई इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
झांसी में दिनदहाड़े गोलीकांड!
झांसी, अपडेट…..
दिनदहाड़े हुई गोलीबारी में MBA छात्रा कृतिका को गोली मारी गई, जबकि दूसरे फायर में मनीष साहू की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी झांसी बीबीजीटीएस मूर्ति खुद मौके पर पहुँचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।
पुलिस फोर्स के साथ FSL टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।
बताया जा रहा है कि वारदात के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, जबकि छात्रा कृतिका को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन प्रेम प्रसंग या आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है।
झांसी शहर में दिनदहाड़े इस वारदात से आतंक और आक्रोश का माहौल है।