थाना समाधान दिवस पर किसानों ने नाले की निकासी बंद कराने की मांग
जालौन :० कोंच थाना समाधान दिवस के दौरान कोंच नगर के मुहल्ला नया पटेल नगर के किसानों ने अपने खेतों में नाले का गंदा पानी भरने की समस्या को लेकर अधिकारियों से शिकायत की।
किसान सुनील कुशवाहा, रविंद्र कुमार, अभिषेक रिछारिया पुन्नी बाबा, चंद्रप्रकाश, महेन्द्र कुमार और कमलेश सहित कई लोगों ने शिकायत पत्र सौंपते हुए बताया कि बाबू पैलेस वाले मार्ग पर नगर पालिका के ठेकेदार द्वारा बनाए जा रहे नाले की निकासी सीधे उनके खेतों में कर दी गई है।
किसानों का कहना है कि दो नालों का गंदा पानी खेतों में भर जाने से फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि नाले की निकासी तत्काल बंद कर खेतों से बाहर की दिशा में मोड़ी जाए, ताकि भविष्य में और नुकसान न हो।
थाना समाधान दिवस के दौरान मौजूद अधिकारियों ने किसानों की शिकायत पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।