सब्जी बीज मेला कार्यक्रम का आयोजन राजकीय उद्यान झांसी के परिसर में 11 नवम्बर को
*संकर सब्जी की खेती करने वाले कृषकों का पंजीकरण विभागीय पोर्टल पर किया जाएगा*
*कृषकों को शिमला मिर्च, फूलगोभी, पातगोभी, मूली, गाजर, पालक, लौकी, तरोई, खीरा व करेला मिलेगा निशुल्क सब्जी बीज*
———————
झांसी: अधीक्षक राजकीय उद्यान ने अवगत कराया है कि उद्यान विभाग के अन्तर्गत जनपद में संचालित एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत 100 हे० क्षे० में हाईब्रिड सब्जी बीज विस्तार का लक्ष्य मिला है, जिसके अन्तर्गत दिनांक 11 नवम्बर 2025 को सब्जी बीज का मेला कार्यक्रम कार्यालय अधीक्षक राजकीय उद्यान झांसी, परिसर में आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस मेले में शासन द्वारा नामित विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे। जनपद में संकर सब्जी की खेती करने वाले कृषकों का पंजीकरण विभागीय पोर्टल पर किया जाएगा, उक्त पंजीकरण हेतु कृषक अपने साथ आधार कार्ड, बैंक पास बुक, खतौनी, 1 फोटो देकर पंजीकरण कराकर सब्जी बीज, शिमला मिर्च, फूलगोभी, पातगोभी, मूली, गाजर, पालक, लौकी, तरोई, खीरा व करेला आदि निशुल्क प्राप्त कर लाभान्वित हो सकते हैं।