• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बाबा श्याम की भजन संध्या संग मनाया दीपावली मिलनोत्सव, उमड़ी श्रद्धा व उल्लास की झलक

ByNeeraj sahu

Nov 7, 2025

बाबा श्याम की भजन संध्या संग मनाया दीपावली मिलनोत्सव, उमड़ी श्रद्धा व उल्लास की झलक

झाँसी। दीपोत्सव के पावन अवसर पर सनशाइन क्लब झाँसी के तत्वावधान में एवं झाँसी कल्चरल सोसायटी के सहयोग से श्री अग्रसेन भवन, सदर बाजार में भव्य बाबा श्याम भजन संध्या एवं दीपावली मिलनोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद अग्रवाल यूको ने की, जबकि संस्थापक अशोक अग्रवाल काका एवं संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य यजमान के रूप में श्रीमती मंजू – डॉ. कृष्ण मोहन अग्रवाल, अर्चना – अनूप बिन्दल, रविकांत दुबे, सुनीता – प्रमोद अग्रवाल, ममता – अनिल नायक व शिखा – संजय कुमार शुक्ला जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ बाबा श्याम की आरती से हुआ, जिसके पश्चात वातावरण भक्तिमय हो उठा।

भजन संध्या में कुमार विपिन अग्रवाल के साथ अंशिता श्रीवास्तव, हिमांशु लाला, रविकांत दुबे, सुनील निगम व नीरज सेन ने “प्यारा सा मुखड़ा घुंघराले केश”, “लेने आजा खाटू वाले” तथा “सजा दो घर को गुलशन सा” जैसे मधुर भजनों की प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी ने कहा “बाबा श्याम की भक्ति में डूबकर मन स्वतः आनंद और शांति का अनुभव करता है। दीपावली का यह पर्व केवल दीप जलाने का नहीं, बल्कि हृदय में भक्ति और मानवता के प्रकाश फैलाने का संदेश देता है। ऐसे आयोजनों से समाज में प्रेम, सद्भाव और सकारात्मकता का संचार होता है। भजन संध्या और दीपावली मिलन का यह आयोजन देर रात तक श्रद्धा और उल्लास के माहौल में संपन्न हुआ। दीपावली मिलनोत्सव में क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेन्द्र डालमिया, पूर्व अध्यक्ष संजय लिखधारी, विशाल गुप्ता, राजेश अग्रवाल, संजय कानोडिया, संजीव गर्ग, कमल निगम, विजय राय, मनोज सोनी, उमेश दुवा, संजय अग्रवाल (एसबीआई), अजय परिहार, राजीव कुमार खेड़ा समेत सैकड़ों गणमान्यजन एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सचिव अजय कुमार राय ने सभी अतिथियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। ‎इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति से मनोज रेजा ,सोमकांत निगम, अनुज प्रताप सिंह ,संदीप नामदेव, सुशांत गुप्ता, बसंत गुप्ता ,राजू सेन, राकेश अहिरवार आदि उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in