झाँसी : सब्ज़ी मंडी के पास बने पशु अस्पताल में गायों की बदहाली — इलाज के अभाव में तड़प रहीं गौमाताएं
झाँसी। शहर में एक ओर जहाँ “गौसेवा” और “गौरक्षा” की बातें बड़े मंचों पर की जाती हैं, वहीं दूसरी ओर हकीकत कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। झाँसी की सब्ज़ी मंडी के पास स्थित सरकारी पशु अस्पताल एवं बनी गौशाला में इन दिनों गायों की दुर्दशा चिंताजनक स्थिति में पहुँच चुकी है।
अस्पताल परिसर में ही अनेक गायें घायल एवं बीमार अवस्था में ज़मीन पर पड़ी मिलीं, जिनका कोई उचित उपचार नहीं किया जा रहा है। कई गायों के शरीर पर पुराने घाव साफ दिखाई दे रहे थे, जबकि कुछ की हालत इतनी नाज़ुक थी कि वे उठ भी नहीं पा रही थीं। सबसे दर्दनाक दृश्य यह था कि यह सब उसी स्थान पर हो रहा है जिसे “पशुओं के इलाज का केंद्र” कहा जाता है।