पंचायत सहायक एग्री स्टेक सर्वे का कार्य को 10 अक्टूबर तक पूर्ण करें: जिला पंचायत राज अधिकारी
जिला पंचायत राज अधिकारी ने अवगत कराया है कि मुख्य सचिव उ०प्र० शासन के निर्देशानुसार एग्री स्टेक सर्वे का कार्य पंचायत सहायक द्वारा कराया जाना है। एग्री स्टेक सर्वे कार्य में तहसील सदर के विकास खण्ड बबीना, बडागांव एवं अन्य तहसील के विकास खण्डों आदि के पंचायत सहायकों को लगाया गया है, जिसकी समीक्षा करने पर पाया गया कि जनपद की तहसीलों में कतिपय पंचायत सहायकों द्वारा सर्वे कार्य नहीं किया जा रहा है जिससे जनपद की प्रगति संतोषजनक नहीं है।
जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा उक्त कार्य हेतु लगाये गये पंचायत सहायकों को सूचित किया गया है कि दिनांक 10 अक्टूबर 2025 सायं तक एग्री स्टेक सर्वे कार्य समाप्त करना सुनिश्चित करें, जिन पंचायत सहायक का सर्वे कार्य दिनांक 10 अक्टूबर 2025 तक समाप्त नहीं होगा उनका शासन के अतिमहत्वपूर्ण कार्य में उदासीनता बरतने के कारण संविदा समाप्ति सम्बन्धी आवश्यक कार्यवाही कर दी जायेगी।