• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

विश्वस्तरीय सुविधाओं के लिए रेलवे का निरंतर प्रयास: महाप्रबंधक

ByNeeraj sahu

Oct 4, 2025
विश्वस्तरीय सुविधाओं के लिए रेलवे का निरंतर प्रयास: महाप्रबंधक

महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे श्री नरेश पाल सिंह का झांसी–ललितपुर खंड का व्यापक निरीक्षण

झांसी, 04.09.2025। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह ने आज वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन एवं झांसी–ललितपुर खंड का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने न केवल यात्री सुविधाओं की स्थिति का गहन अध्ययन किया बल्कि यात्रियों से सीधा संवाद कर उनके अनुभव और सुझाव भी सुने।

वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के निरीक्षण के दौरान श्री सिंह ने वेटिंग हॉल, शौचालय, कैटरिंग स्टॉल सहित सभी आवश्यक यात्री सुविधाओं की गुणवत्ता का जायज़ा लिया और स्वच्छता एवं रख-रखाव पर विशेष बल देने के निर्देश दिए। उन्होंने ट्रैक और स्टेशन परिसर की साफ-सफाई पर भी गहरी संतुष्टि व्यक्त करते हुए इसे और सुदृढ़ बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।

इसके पश्चात उन्होंने निर्माण विभाग द्वारा बिरारी फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और समयबद्ध ढंग से इसे पूरा करने के निर्देश दिए।

ललितपुर स्टेशन पर  महाप्रबंधक ने अमृत भारत योजना के तहत हुए विकास कार्यों का सघन निरीक्षण किया।ललितपुर स्टेशन पर उन्होंने डिप्टी स्टेशन मास्टर कक्ष, वेटिंग हॉल, महिला वेटिंग हॉल, गुड्स शेड आदि सुविधाओं की भी समीक्षा की।

तत्पश्चात् निर्माण विभाग द्वारा  जाखलौन – धौर्रा खंड के तीसरी लाइन के  कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्रता से संपन्न करने पर विशेष ध्यान आकर्षित किया।

श्री सिंह ने धौरा और जाखलौन स्टेशन के साथ अन्य महत्वपूर्ण साइट्स का भी गहन निरीक्षण किया।

आगासोद स्टेशन के निरीक्षण के दौरान पैनल रूम के साथ ही तीसरी लाइन के कट- कनेक्शन के साथ ओएचई संबंधी जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके पश्चात महाप्रबंधक महोदय ने रेल गाड़ी संचालन के उद्देश्य से महत्वपूर्ण अगासोद – मलखेड़ी बीना खंड का भी परख यान से निरीक्षण किया। इसके साथ ही महाप्रबंधक महोदय ने थर्ड लाइन के बचे  इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य को  गतिशीलता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इन निरीक्षणों और विकास कार्यों का उद्देश्य यात्रियों को न केवल सुविधाजनक सेवाएँ उपलब्ध कराना है बल्कि स्टेशन परिसर और रेल संरचनाओं को  विश्वस्तरीय बनाना है।  यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा उत्तर मध्य रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार, मुख्य परियोजना प्रबंधक/निर्माण श्री एस के गुप्ता , वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय श्री आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूर संचार इंजीनियर श्री नरेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री जे संजय कुमार,  उप मुख्य  विद्युत इंजीनियर/निर्माण श्री आर आर लाजरस,उप मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर/निर्माण श्री आशीष सैनी,उप मुख्य इंजीनियर/निर्माण श्री अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी और स्टाफ उपस्थित  रहे।

(2)
रेलवे सुरक्षा की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम: मऊरानीपुर – रानीपुर रोड के मध्य समपार फाटक संख्या 390 हुआ इंटरलॉक

झाँसी, दिनांक 04 अक्टूबर 2025। उत्तर मध्य रेलवे के झाँसी मंडल में रेलवे सुरक्षा एवं सुचारू संचालन की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। आज मऊरानीपुर – रानीपुर रोड के मध्य स्थित समपार फाटक संख्या 390 को पूर्णतः इंटरलॉक कर दिया गया।

इस इंटरलॉकिंग व्यवस्था के लागू होने से ट्रेन संचालन अधिक सुरक्षित एवं व्यवस्थित होगा। साथ ही, समपार फाटक पर सड़क मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों और यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी। यह तकनीकी सुधार न केवल दुर्घटनाओं की संभावना को न्यूनतम करेगा, बल्कि रेल परिचालन की गति एवं दक्षता में भी वृद्धि करेगा।

रेल प्रशासन द्वारा निरंतर ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं जिससे यात्रियों को सुरक्षित, समयबद्ध एवं निर्बाध यात्रा अनुभव प्राप्त हो सके।

 
(3)
*झांसी मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत प्रमुख स्टेशनों पर विशेष स्वच्छता अभियान*

झांसी, 04.10.2025। 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर  , 2025 तक भारतीय रेलवे द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत झांसी मंडल में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक 04 अक्टूबर 2025 को मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी प्रमुख स्टेशनों जैसे झांसी, ललितपुर, डबरा, दतिया, साक, मुरैना तथा अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों पर सघन सफाई अभियान चलाया गया।

इस अभियान के अंतर्गत प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, ट्रैक, फुट ओवर ब्रिज, लिफ्ट, एस्केलेटर, स्टेशन पर स्थित कार्यालय, शौचालय और जल कक्षों की गहन सफाई की गई। यात्रियों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने हेतु मंडल प्रशासन द्वारा सफाई कार्य में विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि स्वच्छता भारतीय रेल की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है और झांसी मंडल निरंतर इस दिशा में कार्य कर रहा है ताकि यात्रियों को स्वच्छ एवं सुरक्षित यात्रा वातावरण उपलब्ध कराया जा सके।

रेल प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि रेल प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में अपनी सहभागिता अवश्य दें और स्वच्छ, सुरक्षित रेलवे यात्रा का हिस्सा बनें।

Jhansidarshan.in