• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

नगर निगम झांसी के 300 करोड़ रुपए घोटाले की जांच को लेकर ज्ञापन दिया गया

ByNeeraj sahu

Dec 10, 2024

नगर निगम झांसी के 300 करोड़ रुपए घोटाले की जांच को लेकर ज्ञापन दिया गया

झांसी । आज बुंदेलखंड क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी झांसी को सौंप कर मांग की कि 300 करोड़ रु. के घोटाले की जांच करा कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह ने कहा कि 07 दिसम्बर 2024 को नगर निगम झांसी की कार्यकारिणी की मीटिंग में मेयर बिहारी लाल आर्य ने बताया है कि नगर निगम झांसी में स्मार्ट सिटी के नाम पर 300 करोड़ रु. का घोटाला हुआ है। बुंदेलखंड क्रांति दल मांग करता है कि इस घोटाले की जांच हो और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हो। एक तरफ करोड़ों रुपए का घोटाला किया जा रहा है और दूसरी तरफ झांसी की जनता के ऊपर कूड़ा उठाने की राशि बढ़ा दी गई है, जी.आई. एस. सर्वे के नाम पर गुणात्मक रूप से गृह कर बढ़ा दिया गया है।
ज्ञापन देने वालों के प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप राष्ट्रीय महासचिव मो. नईम मंसूरी,जिलाध्यक्ष विनोद वर्मा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती शारदा शर्मा, नगर अध्यक्ष राज सिंह शेखावत, अमर सिंह, छात्र क्रांति दल के अध्यक्ष राजू वंशकार, दलित मोर्चा के अध्यक्ष देवेंद्र अहिरवार, नगर महामंत्री अफसर अली, दुर्गा प्रसाद रायकवार, राम प्रसाद धानुक , राजू शर्मा , क्रांति कुमार कुशवाहा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in