*अधिकारी कार्यालयों में अनिवार्य रूप से “विशाखा समिति” का गठन करें : ज्येष्ठ मूल्यांकन अधिकारी डॉ0 संतराम*
*लाभार्थियों के साथ साक्षात्कार कर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का लिया फीडबैक*
*महिला सशक्तीकरण बनाता है महिलाओं की स्वायत्तता और उनके जीवन पर नियंत्रण को सक्षम*
*महिलाओं के सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन हेतु सरकार द्वारा किए जा रहे निरंतर नए नए प्रयास*
*मिशन शक्ति की 05 वर्ष की उपलब्धि निर्धारित प्रारूप पर भरकर उपलब्ध कराएं अधिकारी*
*कार्यालय का आगंतुक महिला लाभार्थियों के साथ सहयोगात्मक व्यवहार करें अधिकार*
झांसी : आज डॉ0 संतराम, ज्येष्ठ मूल्यांकन अधिकारी, मूल्यांकन प्रभाग, नियोजन विभाग उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में “मिशन शक्ति अभियान” के अंतर्गत “महिला एवं बाल सभा कार्यक्रम” का आयोजन विकासखंड बड़ागांव स्थित ग्राम पंचायत कार्यालय बड़ागांव में किया गया।
कार्यक्रम में ज्येष्ठ मूल्यांकन अधिकारी द्वारा महिला सशक्तिकरण के तहत सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में संचालित जन कल्याणकारी लाभार्थीपरक योजनाओं की प्रगति के भौतिक परीक्षण हेतु पोषाहार वितरण योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, कन्या सुमंगला योजना, खाद्यान्न वितरण योजना, विद्यालय छात्र पंजीकरण योजना, कायाकल्प योजना, विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर संस्थागत/सुरक्षित प्रसव सहित अन्य योजनाओं के 02-02 लाभार्थियों के साथ साक्षात्कार कर लाभार्थियों से योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर फीडबैक लिया गया।
उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण महिलाओं की स्वायत्तता और उनके जीवन पर नियंत्रण को सक्षम बनाता है। सशक्त महिलाएं अपने खुद के विकास की निर्माता होती हैं। वह अपने स्वयं के एजेंडे को निर्धारित करने के लिए विकल्पों का प्रयोग करने में सक्षम हो जाती हैं और समाज में अपनी अधीनस्थ स्थिति को चुनौती देने के लिए पर्याप्त रूप से मजबूत होती हैं।
उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत अपने विभाग में संचालित योजनाओं की विगत 05 वर्ष की उपलब्धि निर्धारित प्रारूप पर भरकर उपलब्ध कराएं, जिससे उक्त प्रगति से शासन को अवगत कराया जा सके। इसके साथ ही कार्यदिवस में कार्यालय का आगंतुक महिला लाभार्थियों के साथ सहयोगात्मक व्यवहार करें, जिससे महिलाएं निर्भीक होकर सरकार की नीतियों एवं उपलब्धियों पर अपने विचार उजागर कर सकें।
जनपद स्तरीय अधिकारी अपने कार्यालय में महिला कर्मचारियों की सुरक्षा एवं उनकी समस्याओं के समाधान हेतु कार्यालयों में “विशाखा समिति” का अनिवार्य रूप से गठन करें, जिससे महिलाओं को कार्यालय में पारिवारिक वातावरण का भास हो सकें। आज के समय में महिलाएं देश के विकास में प्रत्येक क्षेत्र में अपना सहयोग प्रदान कर रही हैं, इस हेतु महिलाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन हेतु सरकार द्वारा निरंतर नवीन प्रयास किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में उपायुक्त मनरेगा/राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन शिखर श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान बड़ागांव मनोज कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी/प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती ललिता यादव, चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव श्रीमती रेखा राजपूत, बाल विकास परियोजना अधिकारी बड़ागांव दिनेश राजपूत, खंड शिक्षा अधिकारी बड़ागांव उपेंद्र प्रताप सिंह, पंचायत सचिव वेद प्रकाश साहू, अपर जिला सूचना अधिकारी सुरेंद्र पाल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।