झाँसी :आधी रात को मोहल्ला खाली कराया गया , 3 मंजिला मार्केट में लगी भीषण आग
झांसी में बुधवार देर रात बड़ा बाजार सब्जी मंडी के सामने तीन मंजिला मार्केट में भीषण आग लग गई। मार्केट के अंदर बनी किराना और कपड़े की 3 दुकानें और 3 गोदाम जलने लगे। तेल, घी और कपड़ों की वजह से आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया। घनी आबादी की तरफ आग बढ़ने लगी।ऐसे में आर्मी ने मोर्चा संभाल लिया और मोहल्ले को खाली करा लिया। महिलाएं अपने घर छोड़कर दूर जाकर बैठ गईं। मौके पर 24 दमकल गाड़ियां पहुंच गईं। 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। व्यापारी नेता संजय पटवारी का कहना है कि रात 10 बजे मार्केट बंद हो चुका था। व्यापारी अपने घर जा चुके थे। रात लगभग 11 बजे अचानक होजरी की दुकान में आग लगी। इसके बाद आग बढ़ती चली गई। फिर किराना दुकान और कपड़ों की दुकान-गोदाम को भी चपेट में ले लिया। घी, तेल और कपड़ों की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया