महात्मा गाँधी जी जयन्ती पर आयोजित कार्यक्रम
आज दिनांक 02.10.22 को महात्मा गाँधी जी की जयन्ती के अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधीª एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम मण्डल रेल प्रबन्धक, झाँसी आशुतोष द्वारा महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के फ़ोटोचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये तदुपरान्त दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरम्भ किया गया एवं संगीत गायन के साथ सर्वधर्म प्रार्थना की गई I इस अवसर पर आशुतोष ने शान्ति पाठ के साथ-साथ समस्त उपस्थित अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण को स्वच्छता बनाये रखने हेतु शपथ दिलाई । दांडी मार्च चौराहा स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं उनके साथियों की प्रतिमा पर मंडल रेल प्रबंधक सहित सभी अधिकारियों द्वारा बारी बारी से माल्यार्पण किया गया ।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (तकनीकी) विवेक कुमार मिश्र, अपर मंडल रेल प्रबंधक दी पी गर्ग सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारियों सहित उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड झाँसी मंडल उपस्थित्त रहे |
(2)
स्वच्छता पखवाड़ा-2022
रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी भारतीय रेल में स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत अभियान के तहत दिनांक 16.09.22 से 30.09.22 तक स्वच्छता पखवाडा मनाया गयाI जिसके अंतर्गत मंडल कार्यालय एवं झांसी मंडल के सभी स्टेशनों के कार्यालयों, स्टेशन परिसर, रेलवे कॉलोनी, रेलवे चिकित्सालय में अधिकारीयों एवं कर्मचारियों द्वारा श्रमदान कर सफाई सुनिश्चित की जाएगी |
झांसी मंडल में आशुतोष मंडल रेल प्रबंधक के दिशानिर्देशन में दिनांक 16.09.22 से 30.09.22 तक स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत अभियान के तहत विशेष स्वच्छता अभियान चलाया I पखवाड़ा मानाने का विशेष उद्देश्य दिनांक:02.10.22 को महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म जयंती के अवसर पर रेलवे परिक्षेत्र में सर्वत्र स्वच्छता ही स्वच्छता दिखाई पड़े |
-: स्वच्छता पखवाडा का कार्यक्रम इस प्रकार रहा :-
“स्वच्छता जागरूकता दिवस” पखवाड़ा का शुभारंभ दिनांक:16.09.22 को किया गया I जिसमे झांसी मंडल के अधिकारी, कर्मचारी, खिलाड़ी तथा स्काउट एवं गाइड के सदस्य द्वारा भाग लिया गया I दिनांक 16.09.22 को “स्वच्छता जागरूकता दिवस” के अंतर्गत विभिन्न पोस्टर्स व बैनर्स प्रदर्शित किये जायेंगे, जागरूकता अभियान चलाया गया, रैली निकाली गई तथा स्वच्छता के प्रति जागरूकता करते हुए उक्त दिवस को सफल बनाया गया I
इसी प्रकार दिनांक:17.09.22 एवं 18.09.22 को “स्वच्छ स्टेशन दिवस’ के रूप में मनाया गया I इस दौरान स्टेशन पर स्वच्छता अभियान चलाया गया, सफाई मशीन आदि की जांच-परख की गयी, डस्टबिन की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी तथा स्टेशनों को स्वच्छ किया गया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया ।
दिनांक:19.09.22 एवं 20.09.22 को “स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस” के रूप में मनाया गया, जिसके अन्तर्गत मंडल से गुजरने वाली विभिन्न गाड़ियो की सफाई व्यवस्था चेक की गयी, यात्रियों से फीड बैक भी लिया गया, साथ ही यार्ड एवं वाशिंग लाइन में भी सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की गयी ।
दिनांक:21.09.22 एवं 22.09.22 को “स्वच्छ अस्पताल दिवस” के रूप में मनाया गया, इस दौरान अस्पताल व चिकित्सा इकाइयों में स्वच्छता अभियान चलाया गया I
दिनांक:23.09.22 एवं 24.09.22 को ‘स्वच्छ नीर दिवस’ के रूप में मनाया गया, इस दौरान पानी की टंकी, फिल्टर प्लांट, वाटर सप्लाई के स्रोत वैटिंग रूम, रिटायरिंग रूम तथा स्टेशनों पर नलों के पानी की शुद्वता आदि कि जाँच की गयी एवं क्लोरीन की मात्रा को भी चैक किया गया ।
दिनांक 25.09.22 को ‘स्वच्छ आहार दिवस’ के रूप में मनाया गया, इस दौरान जन आहार, कैटरिंग स्टाल तथा गाड़ियों की पैंट्रीकार में सफाई-व्यवस्था की जांच की गयी, भोजन का सैंपल लिया गया, यात्रियों से फीड बैक भी लिया गया ।
दिनांक 26.09.22, 27.09.22 व 28.09.22 को ‘स्वच्छ परिसर दिवस’ के रूप में मनाया गया, इस दौरान आवासीय कोलोनी, कार्यालय, हास्पिटल, स्कूल, कोचिंग डिपो, लाबी, रेलवे कालोनी, रिटायरिंग रूम, रेस्ट हाउस, रनिंग रूम आदि की सफाई की गयी तथा लोगों को जागरूक किया गया ।
दिनांक 29.09.22 को ‘स्वच्छ प्रसाधन दिवस’ के रूप में मनाया गया, जिसके अन्तर्गत रेलवे स्टेशन, कोचिंग डिपो एवं ट्रेन में प्रसाधन की स्वच्छता चेक की गयी साथ ही साथ-साथ पानी की उपलब्धता एवं पाइप में लिकेज को चेक किया गया तथा साफ़-सफाई सुनिश्चित की गयी ।
दिनांक 30.09.21 को ‘स्वच्छ प्रतियोगिता दिवस” के रूप में मनाया गया,, जिसमें साफ सफाई के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले पर्यवेक्षको तथा यूनिट का चुनाव किया गया और सराहना की गयी I सराहनीय कार्य करने वाले हाउसकीपिंग सहायक (वाणिज्य) को प्रशस्ति पत्र तथा उचित नगद पुरस्कार सहित गांधी जयंती पर किया जायेगा तथा दिनांक : 01.10.22 को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे पखवाड़े के दौरान किये गए कार्यों व् प्रदर्शन आदि की समीक्षा की गयी I
(3)
अन्तरविभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता
सीनियर रेलवे इंस्टीटयूट, झाँसी मैदान में खेली जा रही क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत आज दिनांक 02.10.2022 को इलेक्ट्रीकल जनरल ने इलेक्ट्रीकल वर्कशॉप को 4 विकेट से और इंजिनीयरिंग विभाग ने टी आर डी को 75 रनो से हराकर सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट मैदान पर चल रही रेलवे की अंतर विभागीय लीग कम नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। आज का पहला क्वार्टर फाइनल मैच इलेक्ट्रिकल वर्कशॉप और इलेक्ट्रिकल जनरल के मध्य खेला गया जिसमें इलेक्ट्रीकल वर्कशॉप टीम ने पहले खेलते हुए 5 विकेट खोकर 90 रन बनाए । जिसमें डी सी मीना ने 40 रन और घनश्याम ने 22 रनों का योगदान रहा।जबाब में इलेक्ट्रिकल जनरल की टीम ने विजयी लक्ष्य 14 ओवर में 6 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया।आशीष शर्मा ने 24 रन बनाये।इलेक्ट्रीकल वर्कशॉप की ओर से तिरलोक सिंह मीणा ने तीन विकेट लिए। तिरलोक सिंह मीणा को मैन ऑफ द मैच पुरुस्कार मिला। योगदान दिया।मैच के अम्पायर पवनदीप सिंह और अभिषेक शर्मा रहे।आज के मैच के मुख्य अतिथि डिप्टी सी ई ई वर्कशॉप नितिन गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार भी प्रदान किया। अंतिम क्वार्टर फाइनल मे इंजीनियरिंग विभाग ने टी आर डी को एकतरफा मैच में 75 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बना ली।पहले बल्लेबाजी करते हुए इंजीनियरिंग ने निर्धारित 15 ओवरों में 7 विकेट खोकर 124 रन बनाए। जसमे शिवकांत मिश्रा ने 52 रन और राजीव कुमार बनर्जी ने 21 रनों का योगदान दिया। जबाब में टी आर डी की पूरी टीम 12.5 ओवरों में केवल 49 रनों पर ऑल आउट हो गई ।इंजीनियरिंग के गेंदबाज राजीव कुमार बनर्जी ने 4 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच के अम्पायर हरजीत सिंह और पवनदीप रहे व स्कोरर चंद्रसेन रहे।
खेलों के आयोजन में रेल संस्थान सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्वत द्वारा अहम् भूमिका निभायी गयी तथा सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया | इस अवसर पर मोहम्मद सईद उपाध्यक्ष रेल संस्थान, दीपक जायसवाल, शरीफ खान, अजमत सिददीकी, मुकेश यादव, संजीव परिहार, गौरव सेंगर, जितेन्द्र रायकवार, बृजेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।
सोमवार, दिनांक 3 अक्टूबर को प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच वर्कशॉप व इलेक्ट्रिकल जनरल के मध्य और दूसरा सेमीफानल इंजीनियरिंग व आर पी एफ के मध्य खेला जाएंगा।