अन्तरविभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता
आज दिनांक: 04.10.22 को सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट मैदान पर चल रही रेलवे की अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हुआ | आज का बेहद रोमांचक खेल RPF और इलैक्ट्रिकल जनरल के मध्य खेला गया | RPF की टीम द्वारा मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 156 रन बनाए, जिसमें मैन ऑफ द मैच संदीप चौधरी ने 38 गेंदों पर शानदार 78 रन बनाए। अजय राजपूत ने 35 रनों का योगदान दिया। योगेश और नागेन्द्र ने 2-2 विकेट लिए। जबाब मैं इलैक्ट्रिकल जनरल ने 124 रन ही बना सकी। रवि यादव ने 23 रन और सलमान खान ने 22 रन बनाए, शिवा ने 3 और मुकेश ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द सीरीज रतन लाल रहे। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज राजीव बनर्जी और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज संदीप चौधरी रहे। मैच के अंपायर पवन दीप और अभिषेक और स्कोरर चन्द्र सेन और संजय हैरिस रहे। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक एवं मडंल खेल कूद अधिकारी अमृतांशु मौर्या, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण एवं वरिष्ठ मंडल विधुत इंजीनियर रघुनाथ सिंह का इंस्टीट्यूट सचिव मुकेश श्रीवास्तव ने बुके देकर स्वागत किया | कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र संज्ञा द्वारा किया गया। इस दौरान उपाध्यक्ष मोहम्मद सईद, कोषाध्यक्ष संजीव परिहार, मंडल अध्यक्ष NCRMU हुकुम सिंह चौहान, मनोज जाट, दीपक जायसवाल, नीरज वर्मा, अनिरुद्ध यादव, गोरव सिंह,अजमत सिद्दीकी, जीतेन्द्र रायकवार , बृजेंद्र सिंह, शरीफ ,संतोष वर्मा उपस्थित रहे ।
(2)
रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधरण को सूचित किया जाता है कि दौंड-मनमाड खंड में काश्ती से बेलवंडी स्टेशनों के मध्य डबलिंग कार्य तथा सोलापुर मंडल के श्रीगोंडा रोड स्टेशन पर ईआई के प्रावधान हेतु हो रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण निम्न गाड़ियों का निरस्तीकरण तथा मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
1. मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों का निरस्तीकरण:
क्रं.सं.
गाड़ी सं.
स्टेशन से-सेशन तक
प्रारंभिक स्टेशन से निरस्तीकरण की तिथि
फेरे
1
01921
पुणे-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसीविशेष
06.10.22 एवं 13.10.22
02
2
01922
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-पुणे विशेष
05.10.22 एवं 12.10.22
02
2. मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन:
क्रं.सं.
गाड़ी सं.
स्टेशन से-सेशन तक
प्रारंभिक स्टेशन से मार्ग परिवर्तन की तिथि
रिमार्क
1
12103
पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस
11.10.22 एवं 18.10.22
मार्ग परिवर्तन वाया लोनावाला-पनवेल-इगतपुरी-मनमाड
2
12147
कोल्हापुर-हज़रत निजामुद्दीन एक्सप्रेस
04.10.22 एवं 11.10.22
मार्ग परिवर्तन वाया लोनावाला-पनवेल-इगतपुरी-मनमाड
3
22131
पुणे-बनारस एक्सप्रेस
10.10.22 एवं 17.10.22
मार्ग परिवर्तन वाया लोनावाला-पनवेल-इगतपुरी-मनमाड
4
15030
पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस
08.10.22 एवं 15.10.22
मार्ग परिवर्तन वाया लोनावाला-पनवेल-इगतपुरी-मनमाड
5
15029
गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस
06.10.22 एवं 13.10.22
मार्ग परिवर्तन वाया मनमाड -इगतपुरी-पनवेल-लोनावाला
(3)
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु निम्न त्योहार विशेषगाड़ी का संचालन करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
1. गाड़ी सं. 05303/05304 गोरखपुर- कोयम्बटूर-गोरखपुर साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी-
गोरखपुरसे- 05303, प्रत्येक शनिवार दिनांक 08.10.22 से 05.11.22 = 05 फेरे
कोयम्बटूर से – 05304, प्रत्येक मंगलवार दिनांक 11.10.22 से 08.11.22 = 05 फेरे
गाड़ी संरचना -एसएलआर/ एसएलआरडी -02, सामान्य श्रेणी -07, स्लीपर श्रेणी -10,
एसी तृतीय -02, एसी द्वितीय -01 = 22 कोच
-:समय एवं ठहराव:-
गाड़ी सं. 05303
गोरखपुर- कोयम्बटूर
स्टेशन
गाड़ी सं. 05304
कोयम्बटूर-गोरखपुर
आगमन
प्रस्थान
आगमन
प्रस्थान
–
08.30(शनिवार)
गोरखपुर
08.35(गुरुवार)
–
09.08
09.10
खलीलाबाद
07.48
07.50
09.36
09.39
बस्ती
07.15
07.20
11.00
11.05
गोंडा
06.00
06.05
13.28
13.43
ऐशबाग
02.40
02.50
15.05
15.10
कानपुर सेन्ट्रल
01.25(गुरुवार)
01.30
16.40
16.42
उरई
22.20
22.22
18.45
18.53
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी
21.10
21.20
23.10
23.15
भोपाल
13.45
13.50
00.45(रविवार)
00.55
इटारसी
11.50
12.00
06.45
06.50
नागपुर
06.30
06.35
09.50
09.55
बल्हारशाह
03.05
03.10
12.45
12.47
वारंगल
23.15
23.17
13.15
13.17
खम्मम
21.45
21.47
16.00
16.10
विजयवाड़ा
19.55
20.05
16.38
16.40
तेनाली जं.
19.20
19.22
18.08
18.10
ओंगोल
17.37
17.39
19.38
19.40
नेल्लोर
16.18
16.20
21.00
21.02
गुडूर
15.50
15.52
23.25
23.30
पेरम्बूर
12.55
13.00
01.15(सोमवार)
01.20
कट्पडी
10.45
11.00
02.33
02.35
जोलारपेट्टई
09.28
09.30