• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

51022गणेश एवं दुर्गा उत्सव महासमिति ने क्रमबद्ध रूप से विसर्जन के लिए निकलवाई मूर्तियां

ByNeeraj sahu

Oct 26, 2024
 गणेश एवं दुर्गा उत्सव महासमिति ने क्रमबद्ध रूप से विसर्जन के  लिए निकलवाई मूर्तियां

झाँसी। विजयादशमी के पर्व पर गणेश एवं दुर्गा उत्सव महासमिति के पदाधिकारियों / कार्यकर्ताओं ने महासमिति के अध्यक्ष आर०के० सहारिया व महामंत्री अंचल अडजरिया के नेतृत्व में शहर से लक्ष्मी ताल की ओर जाने वाली प्रतिमाओं को क्रमबद्ध करवाकर सुचारू रूप से माँ दुर्गा विसर्जन यात्रा निकलवाई।
सुबह 10:30 बजे लक्ष्मीताल स्थित गणेश कुण्ड पर प्रथम दुर्गा जी की प्रतिमा कुण्ड पर आई, इसके बाद कुछ वाहनों की प्रतिमा आई, तत्पश्चात सदर बाजार वाली काली जी का विधि विधान से विसर्जन करवाने में समिति के लोगों ने सहयोग किया। इसी तरह से आल्हा घाट, सिमरधा डैम, रेलवे डम पहुंज डैम आदि क्षेत्रों में भी समिति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पुष्प वर्षा कर सभी जगह स्वागत किया गया और झॉसी महानगर में निकलने वाली करीब 650 प्रतिमाओं को विधि विधान के साथ में विसर्जन सम्पन्न कराया। इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में भी लहचूरा डैम, एरच, पूछ, टहरौली, मऊरानीपुर, रानीपुर, लठावरा, टोड़ी फतेहपुर गढ़मऊ आदि क्षेत्रों में भी समिति एवं राष्ट्रभक्त संगठन के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में दुर्गा प्रतिमाओं पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया व विधि विधान से सभीजगह विसर्जन सम्पन्न कराया। इस अवसर पर प्रशासन की व्यवस्थायें भी अच्छी रही। इस अवसर पर अर्पित शर्मा, सोनू रायकवार, राहुल निगोरिया, राहुल अहिरवार, प्रियाशु मनोज कुशवाहा, शिवम, रितिक, रीतेश धुव्र, देवेन्द्र, राजू, नरेन्द्र, संजय वामी, सर्वेश पटेल आदि का विशेष एवं सराहनीय सहयोग रहा।

Jhansidarshan.in