प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय विजय शंकर उपाध्याय ने अवगत कराया है कि उच्च न्यायालय द्वारा अधीनस्थ न्यायालयों के लिये निर्गत कैलेण्डर के अनुसार दिनांक 13.10.2024 को दशहरा का अवकाश रविवार को पड़ने के कारण उसके स्थान पर दिनाक 04.11.2024 सोमवार को अतिरिक्त अवकाश घोषित किया गया है। उपरोक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए इस न्यायिक अधिष्ठान में पूर्व पारित आदेशानुसार दिनांक 04.11.2024 को घोषित अतिरिक्त अवकाश के स्थान पर दिनाक 31.10. 2024 दीपावली का अवकाश घोषित किया गया है।
उन्होंने बताया कि दिनांक 31 अक्टूबर 2024 (दीपावली) को प्रधान पारिवारिक न्यायालय एव अपर प्रधान पारिवारिक न्यायालय बंद रहेगें व दिनांक 04.11.2024 को खुले रहेगें।
उच्च न्यायालय द्वारा अधीनस्थ न्यायालयों के लिये निर्गत कैलेण्डर के अनुसार दशहरा का अवकाश