• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

211022क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों के कार्य क्षेत्र एवं विकास खण्डों में परिवर्तन किया गया

ByNeeraj sahu

Oct 22, 2024

जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि० अधिकारी / जिला कमाण्डेन्ट, झाँसी द्वारा जनपद के समस्त पी०आर०डी० जवानों को सूचित किया गया है कि जनपद में पी०आर०डी० जवानों द्वारा ड्यूटी संचालन में हो रही अनियमितताओं एवं जनपद के पी०आर०डी० जवानों द्वारा युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर लगाये जा रहे आरोप प्रत्यारोप एवं उच्चाधिकारियों, शासन एवं जनप्रतिनिधियों को लगातार प्रेषित की जा रही शिकायतों के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय, झाँसी के आदेश सं० 337/ प्रा-11/ प्रा०वि०द० / स्था0/ 2022-23 दिनांक 21 अक्टूबर, 2022 के द्वारा क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों के कार्य क्षेत्र एवं विकास खण्डों में परिवर्तन किया गया है।

जिसके कम में शिवराम सिंह क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी, विकास खण्ड मोठ से विकास खण्ड बंगरा तथा अतिरिक्त प्रभार विकास खण्ड मऊरानीपुर एवं विशाल कुशवाहा क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी वि०ख० वगरा से विकास खण्ड मोंठ में तैनात कर जनपद कार्यालय में सम्बद्ध कर जनपद की नगरीय पी०आर०डी० ड्यूटियों का संचालन उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों में कार्य करेंगे।

तत्कम में जनपद के समस्त पी०आर०डी० जवानो को सचेत किया जाता है कि उनके द्वारा किसी के बहकावे एवं भ्रमित किये जाने की स्थिति में यदि असत्य / आमक, निराधार शिकायतें उच्चाधिकारियों / जनप्रतिनिधियों सोशल मीडिया, इत्यादि में प्रपित की जाती है तो उनके विरूद्ध सम्बन्धित क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा०वि० अधिकारी / ड्यूटी प्रभारी से आख्या प्राप्त कर दोषी पाये जाने की स्थिति में उक्त पी०आर०डी० जवान के विरूद्ध वैधानिक / कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

Jhansidarshan.in