• Fri. Oct 18th, 2024

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

31222जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा समस्त शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया

ByNeeraj sahu

Oct 16, 2024

निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष / शैक्षिक सत्र 2022-23 हेतु राज्य सरकार द्वारा संचालित दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं सहित) से सम्बन्धित पाठ्यक्रमों में अध्यनरत अवशेष नवीन एवं नवीनीकरण के छात्र / छात्राओं हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की संशोधित तिथि दिनांक 01 दिसम्बर 2022 से 10 दिसम्बर 2022 तक तक निर्धारित कर दी गयी है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा समस्त शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत अल्पसंख्यक वर्ग के अवशेष पात्र छात्र / छात्रों के छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों को राज्य सरकार की छात्रवृत्ति वेबसाइट http:// scholarship.up.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कराना सुनिश्चित करें, ताकि शासन की मंशानुरूप सभी अल्पसंख्यक वर्ग के पात्र छात्र / छात्रा छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित हो सकें।