जिला ग्रामोद्योग अधिकारी रामकिशोर ने सम्मानित समस्त झॉसी जनपद वासियों को सूचित किया है कि दिनांक 14 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2024 तक मुक्ताकाशी मंच परिसर झॉसी में मण्डल स्तरीय खादी तथा ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे खादी से निर्मित आधुनिक डिजाइन के वस्त्र, खादी के ऊनी साल, दरी, चादरें तथा ग्रामोद्योगी उत्पाद ऑवला, अचार एवं मुरब्बा, आयुर्वेदिक औषधियां, बनारसी साडियां, दरी, एवं मिर्जापुर के मशहूर कालीन आदि के स्टॉल लगाये जायेगे। प्रदर्शिनी का उद्घाटन मा० सदर विधायक झॉसी रवि शर्मा जी द्वारा सांय 07 बजे दिनांक 14 अक्टूबर 2024 को किया जा रहा है।
उन्होंने सम्मानित समस्त झांसी वासियों से अनुरोध किया है कि प्रदर्शिनी के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होने के साथ ही रियायती दरों पर खादी के वस्त्र एवं ग्रामोद्योगी उत्पाद की खरीददारी करते हुए लाभ उठायें।
मुक्ताकाशी मंच परिसर झॉसी में मण्डल स्तरीय खादी तथा ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा