परियोजना अधिकारी डूडा ने अवगत कराया है कि पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत ऐसे पथ विक्रेता जिन्हें 10000.00 रू० का ऋण प्राप्त हो चुका है तथा उनके द्वारा यू०पी०आई०आई०डी० (फोन पे०, भारत पे०, गूगल पे, पे०टी०एम० आदि) का उपयोग किया जा रहा है, तो वह अपनी फोन पे०, भारत पे०, गूगल पे, पे०टी०एम० आदि की सूचना कार्यालय जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा), नगर निगम परिसर झाँसी में उपलब्ध कराये तथा जिनके पास यू०पी०आई०डी० नही है वह बैंक से प्राप्त कर कार्यालय को उपलब्ध करायें ताकि माह में 200 डिजिटल लेनदेन करने पर 100 रूपये प्रतिमाह, वर्ष में 1200 रूपये कैशबैक के रूप में प्राप्त हो सके तथा स्वनिधि से समृद्धि के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा संचालित केन्द्रीय कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा।