• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

25323जनपद-झॉसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस की बिन्दुवार समीक्षा मंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, उत्तर प्रदेश शासन श्रीमती बेबी रानी मौर्य जी द्वारा विकास भवन सभागार में की गयी

ByNeeraj sahu

Oct 4, 2024

उ0प्र0 सरकार के 01 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दिनांक 25.03.2023 को जनपद-झॉसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस की बिन्दुवार समीक्षा मंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, उत्तर प्रदेश शासन श्रीमती बेबी रानी मौर्य जी द्वारा विकास भवन सभागार में की गयी।

मंत्री जी ने बताया कि जनपद झांसी विकास प्राथमिकता के शासन द्वारा निर्धारित 37 बिन्दुओं के राज्य स्तरीय समीक्षा में विगत 03 माह से प्रथम स्थान पर है। इसी के साथ जनपद झांसी को स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत एच०एम०आई०एस० (हेल्थ मैनेजमेंट इन्फोरमेशन सिस्टम) जिसके अन्तर्गत 14 इण्डिगेटर हैं जैसे कि संस्थागत प्रसव, टीकाकरण आदि में पिछले माह प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
जनपद में फरवरी माह में ग्लोबल इन्वेस्टर्स का भी आयोजन किया गया जिसमें 232 निवेशकों से रू0 185955.50 करोड़ (एक लाख पचासी हजार करोड़) के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए ।
जनपद झांसी के किसानों के कल्याण हेतु काप सर्वे के आधार पर वर्ष 2022 की खरीफ फसल क्षतिपूर्ति के रूप में लगभग 1,37,950 किसानों को रू0 118 करोड़ की धनराशि उनके खातों में हस्तान्तरित करा दी गयी है। साथ ही करीब 3300 व्यक्तिगत दावों के सापेक्ष 1.78 करोड़ रू0 की धनराशि से किसानों को लाभान्वित किया गया है।
अवस्थापना सुविधायें –
जनपद झाँसी में राज्य योजना के अन्तर्गत मऊ-चुरारा-टकटौली- खजरी मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य लम्बाई 18.900 कि०मी० लागत रू0 46.50 करोड़ से स्वीकृत होकर प्रगति पर है।
• जनपद झाँसी में धार्मिक योजना के अन्तर्गत रानीपुर में 02 मार्गो लम्बाई 6.200 कि0मी0 लागत रू0 3.39 करोड़ से स्वीकृत होकर पूर्ण है।
• जनपद झाँसी में बुन्देलखण्ड विकास निधि (राज्यांश) के अन्तर्गत (02 सम्पर्क मार्ग) रामनगर से एरच एवं अवधपुर से गागौनी का नवनिर्माण लम्बाई 6.730 कि०मी० लागत रू0 5.15 करोड़ से स्वीकृत होकर प्रगति पर है।
• जनपद झाँसी में राज्य योजना के अन्तर्गत 02 लघु सेतु (स्यावरी रौतयाना एव स्यावरी – पृथ्वीपुर ) का नवनिर्माण लागत रू0 1.69 करोड़ से स्वीकृत होकर प्रगति पर है ।
• जनपद झाँसी में विशेष मरम्मत योजना के अन्तर्गत 02 मार्गो लम्बाई 3.500 लागत रू० 0.98 करोड़ से स्वीकृत होकर पूर्ण है। राज्य योजना के अन्तर्गत झाँसी – बबीना मार्ग (अ० ज०मा ) के कि०मी० 1 से 11 में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य की लागत रू0 7797 लाख से 11.000 कि०मी० का कार्य पूर्ण।
• त्वरित आर्थिक विकास योजना के अन्तर्गत रूद्र बैलोरा में आई०टी०आई० भवन का निर्माण लागत रू0 11.46 करोड़ से स्वीकृत होकर पूर्ण है।
बु०वि०नि० (राज्यांश) के अन्तर्गत अवधपुर से गागौनी सम्पर्क मार्ग का नवनिर्माण लम्बाई 2.300 कि0मी0 लागत रू0 1.05 करोड़ से स्वीकृत होकर पूर्ण है।
• विशेष मरम्मत के अन्तर्गत लम्बाई 6.000 कि०मी० लागत 0.61 करोड़ से स्वीकृत होकर पूर्ण।
• प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना – 3 बैच – 1 ( 2020-21 ) योजनार्न्तगत पैकेज सं0- यूपी 3876 के अन्तर्गत बदनपुर मार्ग 5.6 किमी0 लागत 572.60 लाख से पूर्ण ।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना -3 बैच -1( 2020-21 ) योजनार्न्तगत पैकेज सं0- यूपी 3875 के अन्तर्गत तिलैथा मार्ग 9.25 किमी0 रू० 685.45 लाख की लागत से कार्य पूर्ण ।
आई0आर0 क्यू०पी० योजना के अन्तर्गत मोंठ समथर मार्ग का छूटा आबादी भाग सम्पर्क मार्ग की मरम्मत कार्य लम्बाई 1.600 लागत रू0 1.23 करोड़ से स्वीकृत होकर पूर्ण है। • अनावासीय योजना के अन्तर्गत वृत्तीय कार्यालय हेतु नये भवन का निर्माण लागत रू० 1.294 करोड़ से स्वीकृत होकर पूर्ण है। • वार्षिक नवीनीकरण के अन्तर्गत 03 मार्ग लम्बाई 4.760 कि0मी0 लागत रू0 1.10 करोड़
से स्वीकृत होकर पूर्ण ।
कृषि विभाग –
• वर्तमान में हुई ओलावृष्टि के दृष्टिगत पूरे जनपद में सर्वे का कार्य चल रहा है अब तक तहसील सदर के खारी गांव के लगभग 200 किसानों का डेटा क्षतिपूर्ति हेतु शासन को प्रेषित कर दिया गया है। शेष सर्वे ससमय कराकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
• प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत 246150 कृषकों के बैंक खाते में रू० 506.12 करोड़ की धनराशि हस्तान्तरित की गयी । प्रधानमंत्री कुसुम योजनान्तर्गत 574 सोलर पम्पों के लक्ष्य के सापेक्ष 422 सोलर पम्पों की स्थापना ।
फसल बीमा योजनान्तर्गत 3332 कृषकों को रू0 172.78 लाख की क्षतिपूर्ति का भुगतान । प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनार्न्तगत 2545 हे0 में रू० 263 लाख का परिव्यय से सिंचन कार्य पूर्ण ।
एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनार्न्तगत रू0 56.94 लाख के परिव्यय से 315 हे० क्षेत्र का आच्छादन किया गया।
कृषि यंत्रीकरण योजनार्न्तगत 07 कृषकों को लाभान्वित करते हुए रू0 15780 की धनराशि अनुदान के रूप में दी गयी।
राज्य आयुष मिशन योजनान्तर्गत तुलसी की खेती को प्रोत्साहन हेतु 1075 किसानों को 2820 एकड़ हेतु बीज वितरण ।
पशुपालन विभाग-
• जनपद के 281 गौ आश्रय स्थलों में 41342 गोवंश सरंक्षित किये गये, जिनके भरण पोषण हेतु प्राप्त रू0 20.949 करोड़ के सापेक्ष 13 करोड़ धनराशि व्यय की गयी ।
• मा० मुख्यमंत्री निराश्रित / बेसहारा गोवंश सहभागिता योजनान्तर्गत 923 लाभार्थियों को 1637 गोवंश अस्थाई गो आश्रय स्थलों से सुपुर्द कराये गये ।
• पोषण मिशन योजनान्तर्गत 03 लाभार्थियों को 03 दुधारू गोवंश अस्थाई गो आश्रय स्थलों से सुपुर्द कराये गये।
• बैकयार्ड पोल्ट्री योजनान्तर्गत 85 अनुसूचित जाति की महिलाओं को कुक्कुट विकास योजना के अन्तर्गत चूजे दवाईयों व आहार उपलब्ध कराकर, प्रशिक्षित कर भविष्य में कुक्कुट पालन स्वरोजगार करने हेतु प्रेरित किया गया । 08 पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
• स्वरोजगार योजना अन्तर्गत 25 कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता (मैत्री) का चयन किया गया।
समाज कल्याण विभाग-
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत वैवाहिक जोड़े को रू0 51,000/- की धनराशि दिये जाने का प्राविधान है। योजनान्तर्गत 880 वैवाहिक जोड़ों को रू0 426.71 लाख की धनराशि से लाभान्वित कराया गया।
• वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत रू0 1,000/- प्रतिमाह की दर से पेंशन प्रदान की जाती है। योजनान्तर्गत 48588 पेंशनरों को रू0 4280.70 लाख की धनराशि से लाभान्वित कराया गया । पूर्वदशम अनुसूचित छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत 3683 छात्रों को रू0 66.97 लाख की छात्रवृत्ति से लाभान्वित।
• दशमोत्तर अनुसूचित छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत 3005 छात्रों को रू0 35.45 लाख की छात्रवृत्ति का वितरण । पूर्वदशम सामान्य वर्ग छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत 646 छात्रों को रू17.93 लाख की छात्रवृत्ति का वितरण । • दशमोत्तर सामान्य छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत 477 छात्रों को रू0 14.19 लाख की छात्रवृत्ति का वितरण ।
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत निःशुल्क कोचिंग संस्थान में 242 प्रतियोगी विद्यार्थी अध्ययनरत योजनान्तर्गत अब तक रू० 22.17 लाख व्यय किया गया।
महिला कल्याण-
• निराश्रित महिला पेंशन योजनान्तर्गत 37488 लाभार्थियों को रू० 3038.10 लाख की सहायता अनुदान राशि हस्तान्तरित की गयी।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत 3992 लाभार्थियों के खाते में रू0 92.04 लाख की धनराशि हस्तान्तरितं ।
बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग-
• जनपद में 1379 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित है। इन आगंनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से 129885 लाभार्थियों को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से गेहूँ का दलिया, फोर्टिफाइड खाद्य तेल, चना दाल व फोर्टिफाइड चावल का वितरण किया गया।
• 27 आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों का निर्माण कराया गया। जिनका लोकार्पण राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर मा० जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में लोकार्पण किया गया है ।
• जनपद झॉसी के 110 आंगनबाड़ी केन्द्रों को पंचायतीराज विभाग व सी०एस०आर० फण्ड के सहयोग से बाला मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्रों के रूप में विकसित किया कराया गया व आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बाल फर्नीचर व खिलौने, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों / सहायिकाओं के लिए कुर्सी व मेज उपलब्ध करायी गयी ।
पिछड़ा वर्ग कल्याण-
पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना के अन्तर्गत 285 गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु रू0 57.00 लाख की आर्थिक मदद मुहैया करायी गयी। • कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजनान्तर्गत धनराशि रू0 24.13 लाख से 334 प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया।
अल्पसंख्यक कल्याण-
पूर्वदशम अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत 590 छात्रों को रू0 16.47 लाख की छात्रवृत्ति का वितरण ।
दिव्यांगजन सषक्तिकरण –
दिव्यांग भरण पोषण अनुदान पेंशन योजनान्तर्गत 11219 दिव्यांग लाभार्थियों का रू0-847.42 लाख की सहायता अनुदान राशि हस्तान्तरित की गयी।
शादी विवाह प्रोत्साहन योजनान्तर्गत 06 दिव्यांग दम्पती को रू0 1.70 लाख की धनराशि की सहायता अनुदान राशि हस्तान्तरित की गयी ।
दुकान निर्माण एवं संचालन योजनान्तर्गत 12 दिव्यांगजनों को रू0 1.40 लाख की सहायता अनुदान राशि हस्तान्तरित की गयी।
कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजनान्तर्गत 427 दिव्यांगजनों को रू0 35.85 लाख के सहायक उपकरण वितरित किये गये हैं।
वन विभाग-
• 6951033 पौध रोपण लक्ष्य के सापेक्ष 6983530 पौधों का रोपण कर लक्ष्य की प्राप्ति की गयी ।
खाद एवं रसद विभाग-
• जनपद में कुल 1496805 सदस्य / यूनिटों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा से आच्छादित किया गया है, जो वर्ष 2011 की आबादी के सापेक्ष 74.89 प्रतिशत है।
• जनपद में कुल 379986 (अन्त्योदय योजना के 45831 एवं पात्र गृहस्थी योजना के 334155) राशन कार्ड जारी किये गये है ।
• राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत माह दिसम्बर 2021 से माह जून 2022 तक राशन कार्डधारकों को नियमित खाद्यान्न का वितरण निःशुल्क कराया गया। साथ ही माह दिसम्बर 2021 से माह जून 2022 तक समस्त कार्डधारकों को 01 किग्रा० साबुत चना, 01 किग्रा0 आयोडाइज्ड नमक तथा 01 लीटर रिफाइण्ड ऑयल का भी निःशुल्क वितरण ।
• प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत माह दिसम्बर 2020 से माह अक्टूबर 2022 तक राशन कार्डधारकों को 05 किग्रा0 प्रति यूनिट निःशुल्क खाद्यान्न के साथ-साथ प्रति कार्ड 01 किग्रा0 चना का वितरण। माह दिसम्बर 2022 में 1530 माह जनवरी 2023 में 976 तथा माह फरवरी 2023 में 1036 कार्डधारकों द्वारा प्रदेश से बाहर अन्य राज्यों में राशन प्राप्त किया गया।
• प्रधानमंत्री उज्जवला योजनान्तर्गत 209884 परिवारों को निःशुल्क एल०पी०जी० गैस कनेक्शन से लाभान्वित ।
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
जननी सुरक्षा योजना ( संस्थागत प्रसव ) के अन्तर्गत 13914 गर्भवती महिलायें लाभान्वित ।
• बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत 19865 बच्चों को लाभान्वित किया गया।
• टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत 38047 गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का टीकाकरण किया गया।
• आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत में 320217 लाभार्थियो के गोल्डन कार्ड बनाये गये।
• प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अन्तर्गत प्रथम गर्भावस्था एवं प्रथम जीवित शिशु पर लाभार्थी को तीन किस्तो मे रू0 5000.00 के लाभ से लाभन्वित किया जाता है। जिसमे 9168 लाभार्थियो को लाभन्वित किया गया है।
• ड्रग वेयर हाउस गढिया, झांसी में रू0 9.14 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य पूर्ण ।
• जिला पुरूष चिकित्सालय में अग्निशमन सुरक्षा रू0 2.49 करोड़ की लागत से कार्य पूर्ण ।
जिला महिला चिकित्सालय में अग्निशमन सुरक्षा रू0 1.69 करोड़ की लागत से कार्य पूर्ण । 20 शैया वार्ड का निर्माण (बंगरा, बबीना, रानीपुर, बरुआसागर, बामौर, चिरगांव, गुरसरांय, मोंठ, समथर, बड़ागांव, गरौठा) रु0 3.967 करोड़ की लागत से कार्य पूर्ण ।
पेयजल / सिंचाई एवं स्वच्छता
• रनगुवां ग्राम समूह पेयजल योजना लागत रू0 47.99 करोड़ की धनराशि के साथ कार्य पूर्ण । • नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत गरौठा की संयुक्त पुर्नगठन पेयजल योजना लागत रू० 83.24 करोड़ कार्य प्रगति पर।
• बबीना ब्लाक के 15 गांव में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराये जाने की लागत 246.84 करोड़ रू० का कार्य पूर्ण । ऊर्जा
• ऊर्जा विद्युत वितरण में भेदभाव को समाप्त करते हुये जिले मुख्यालय, तहसील एवं ग्रामीण क्षेत्रों में क्रमशः 24:00, 21:30 20:00 घण्टे विद्युत आपूर्ति । जिले में निर्वाध विद्युत आपूर्ति के लिये 4362 टान्सफार्मर प्रतिस्थापित ।
विद्युत बिल सम्बन्धी 384 शिकायतों का निस्तारण समय सीमा में किया गया है।
पं0 दीनदयाल उपाध्याय बाजार योजनान्तर्गत रु0 67.76 लाख की लागत से 139 अदद सोलर स्ट्रीट लाईट संयंत्रों के अधिष्ठापन का कार्य पूर्ण । सौभाग्य योजनान्तर्गत जनपद में कुल 1198 मजरे विद्युतीकृत हुये है, जिसमें 69,656
घरों का विद्युत संयोजन किया गया है।
मिशन रोजगार
• 16 रोजगार मेलों के माध्यम से 332 अभ्यार्थियों को रोजगार दिलाया गया ।
ग्राम विकास विभाग
• मनरेगा के अन्तर्गत 38.57 लाख मानव दिवसों के लक्ष्य के सापेक्ष 38.88 लाख मानव दिवस सृजित किये गये तथा 68602 परिवारों को लाभान्वित किया गया।
• मनरेगा योजनान्तर्गत 152 अमृत सरोवर, 02 नदी जीणोद्वार, 15 खेल मैदान, 13 आंगनबाड़ी केन्द्र, 55 अन्त्येष्टि स्थलों का निर्माण कार्य पूर्ण ।
• मनरेगा योजनान्तर्गत बंधी, खेत समतलीकरण, चैकडैम मरम्मत, नाला गहरीकरण, सोखपिट, विद्यालय वाउण्डीवाल आदि 7939 कार्य पूर्ण ।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत 641 स्वयं सहायता समूहों को गठन कर 7051 परिवारों को आच्छादित किया गया।
उद्योग
• मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत 62 लाभार्थियों को रु० 110.48 लाख का ऋण वितरण किया गया।
एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत 29 लाभार्थियों को रू0 45.05 लाख का ऋण वितरण किया गया । • ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के अन्तर्गत कुल 232 निवेशकों ने 185955.50 करोड़ के समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित ।
पी०एम० स्वानिधि योजना अन्तर्गत प्रथम चरण में 19247 लक्ष्य के सापेक्ष 18791 पथ विक्रेताओं को ऋण वितरण कराया गया तथ द्वितीय चरण में 4838 लक्ष्य के सापेक्ष 1720 पथ विक्रेताओं को ऋण वितरण कराया गया है।
श्रम विभाग
उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत 9976 श्रमिकों का पंजीकरण |
• मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजनान्तर्गत 140 लाभार्थियों, कन्या विवाह सहायता योजना में 249 लाभार्थियों, विकलांगता एवं अक्षमता पेंशन योजना में 08 तथा अन्त्येष्टि सहायता योजना में 07 लाभार्थियों को लाभान्वित ।
आवास
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत 130.26 करोड़ की सहायता से 10855 लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराया गया।
• प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत 686.12 करोड़ की सहायता से 27445 लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराया गया।
मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत 3.36 करोड़ की सहायता से 95 लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराया गया।
नगर निगम-
• अमृत योजना के अन्तर्गत नई बस्ती रघुनाथ राव महल पार्क का निर्माण कार्य रू0 171. 85 की लागत से किया गया।
• 15वां वित्त आयोग के अन्तर्गत ग्वालियर झॉसी हाईवे नहर की पुलिया से सूती मिल तक के पीछे स्थित मुक्तिधाम तक एप्रोच रोड का निर्माण कार्य रू0 44.37 लाख की लागत से किया गया।
15वां वित्त आयोग के अन्तर्गत वार्ड नं0 41 में सामुदायिक केन्द्र का निर्माण कार्य रू० 32.56 लाख की लागत से किया गया। 15वां वित्त आयोग के अन्तर्गत वार्ड नं0 39 गुलाम गौस खां पार्क में बॉलीवाल कोर्ट बनाये जाने एवं बाउण्ड्री रंगाई पुताई का कार्य रू0 11.27 लाख की लागत से किया गया ।
15वां वित्त आयोग के अन्तर्गत वार्ड नं0 35 नन्दनपुरा प्रथम में सरस्वती शिशु मन्दिर से प्रकाश मैरिज हाल होते हुए नन्दनपुरा चौराहे तक सड़क सुधार का कार्य रू0 20.52 लाख की लागत से किया गया।
राज्य वित्त आयोग के अन्तर्गत झॉसी- ग्वालियर रोड मार्ग पर पर अटल पथ का सौन्दर्यीकरण का कार्य रू0 20.52 लाख की लागत से किया गया।
नगर निगम द्वारा संचालित कान्हा वन्य विहार वल्लमपुर रोड पर आश्रय स्थल का संचालन 05 जनवरी 2022 से प्रारम्भ किया जा चुका है। वर्तमान में कान्हा वन्य विहार गौ आश्रय स्थल पर 644 गौवंश संरक्षित है।
• रैबीज, लेप्टोस्पारोसिस आदि कुत्तों से से फैलने वाली बीमारियों के रोकथाम के लिए भारत सरकार की गाईड लाईन के अनुसार एनीमल बर्थ कन्ट्रोल प्रोग्राम का संचालन सितम्बर 2022 से प्रारम्भ किया जा चुका है। जिसमें अभी तक 1675 आवारा कुत्तों का नसबन्दी सर्जरी एवं एंटी रैबीज टीकाकरण किया जा चुका है। नगर निगम सीमा के अन्तर्गत समस्त आवारा श्वान का एंटी रैबीज टीकाकरण समयवद्ध रूप तरीके सें नियमानुसार किया जा रहा हैं।
• गौवंश आदि अन्य आवारा जानवरो के खिलाफ लगातार कैटल कैचिंग की कार्यवाही के माध्यम से 360 से अधिक पशु पालको के खिलाफ नियमानुसार आर्थिक जुर्माना की कार्यवाही की गई है। 2295 गौवंश को आश्रय स्थलों पर संरक्षित किया गया है। जिसमें वित्तीय वर्ष 2022-23 में रू0 4,52,000/- का आर्थिक जुर्माना के रूप में अर्थदण्ड लगाया जा चुका है।
• पालतू कुत्तों के लिए भी नगर निगम सीमा के अन्तर्गत अनिवार्य पंजीकरण लागू किया गया है। इसमें वित्तीय वर्ष 2022-23 में अभी 1300 से अधिक पालतू श्वानों का पंजीकरण किया जा चुका है। जिससे जूनोटिक बीमारियों की रोकथाम हेतु पंजीकृत डॉग का सभी श्वान पालको द्वारा आवश्यक टीकाकरण सुनिश्चित् कराया जा रहा है। जिससे कुत्तों द्वारा फैलने वाली जूनोटिक बीमारी को पूर्णतया रोका जा सके।
स्वच्छता से पूर्ण सहयोग हेतु नगर निगम के कुल 13 वार्डो में उ0प्र0 नगरीय स्थानीय निकाय (अपदूषण कारक पशुओं की विनियमन एवं नियंत्रण) नियमावली 2004 के अन्तर्गत पशु पालन कार्य को अवैध मानते हुए इसकी रोकथाम हेतु दैनिक अखबारों में प्रचार-प्रसार कर पशु पालको को प्रेरित करना व ऐसे गतियों पर चालानी / पैनाल्टी की कार्यवाही निरन्तर जारी है।
• नवनिर्मित आंतिया तालाब में सौन्दर्यीकरण के दृष्टिगत म्यूजिकल फाउण्टेन की स्थापना का कार्य रू0 270.24 लाख की लागत से कराया गया।
• नगर निगम सीमान्तर्गत मेडिकल कॉलेज से ईलाइट चौराहे तक, जीवनशाह से मिनर्वा तक, चन्द्रशेखर आजाद मूर्ति से सीपरी ओवर ब्रिज तक, बी०के०डी० से चित्रा चौराहे तक, आंतिया ताल मार्ग, बी०के०डी० से सिद्धेश्वर मन्दिर तक अटल पथ से आर्मी एबियेशन यूनिट तक के विभिन्न स्थलों पर 1042 वर्गमीटर वर्टिकल गार्डन कलर्ड एल०ई०डी० लाईट सहित स्थापना का कार्य रू० 186.26 लाख की लागत से कराया गया
• शहर के प्रमुख चौराहों पर फसाड लाइटें स्थापना का कार्य रू0 226.40 लाख की लागत से कराया गया।

राजस्व विभाग-
• दैवीय आपदा से पीड़ित 111826 व्यक्तियों को रू0 4876.155 लाख की आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी गयी।
भू-माफियओं तथा अतिक्रमणकर्ताओं के 4638 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। 19927 राजस्व वाद निस्तारित ।
• स्वामित्व योजना के अन्तर्गत 884 ग्रामों की 153877 घरौनियों का वितरण कार्य पूर्ण ।
सहकारिता विभाग
• अल्पकालीन ऋण वितरण योजना के अर्न्तगत मु0 2425.32 लाख रु० का किसानो को ऋण वितरण किया गया। • दीर्घकालीन ऋण वितरण योजना के अर्न्तगत मु0 459.32 लाख रू0 का किसानो को ऋण वितरण किया गया।
एकीकृत सहकारी विकास परियोजना (गोदाम निर्माण) के अर्न्तगत 14 गोदाम रू0 25.57 लाख की धनराशि के साथ पूर्ण ।
शिक्षा विभाग-
• परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत 1.62 लाख छात्र-छात्राओं निःशुल्क पाठ्य पुस्तको का वितरण ।
परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत 1.58 लाख छात्र-छात्राओं को प्रति छात्र रू० 1200/- की दर से 1.283 छात्र-छात्रओं को डी०बी०टी० के माध्यम से निःशुल्क यूनीफार्म, जूता, मोजे, बैग, स्वेटर का भुगतान ।
• परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत 1.62 लाख छात्र – छात्राओं को रू0 12.04 करोड़ से मिड डे मील का वितरण।
• ऑपरेशन कायाकल्प योजनान्तर्गत 1452 विद्यालयों के सापेक्ष 1321 विद्यालयों का संतृप्त कार्य पूर्ण । विकास खण्ड बड़ागांव में प्राथमिक विद्यालय वनगुवां में एक डिजीटल लाइब्रेरी का स्थापना कार्य लागत रू0 1.99 करोड़ का कार्य पूर्ण ।
• कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गुरसराय में बालिकाओं के लिए 50 डबल डेकर बैड लागत रू0 32.77 लाख की लागत से कार्य पूर्ण ।
आकांक्षात्मक विकास खण्ड

जनपद झांसी के अन्तर्गत आकांक्षात्मक विकास खण्ड के रूप में शासन स्तर से किसी भी विकास खण्ड का चयन नहीं किया गया है। झांसी मण्डल के जनपद जालौन में विकास खण्ड रमपुरा एवं विकास खण्ड जालौन तथा जनपद ललितपुर के विकास खण्ड मड़ावरा का चयन आकांक्षात्मक विकास खण्ड के रूप में किया गया है।
बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग-
• जनपद में 1379 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित है। इन आगंनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से 129885 लाभार्थियों को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से गेहूँ का दलिया, फोर्टिफाइड खाद्य तेल, चना दाल व फोर्टिफाइड चावल का वितरण किया गया।
• 27 आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों का निर्माण कराया गया। जिनका लोकार्पण राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर मा० जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में लोकार्पण किया गया है ।
• जनपद झॉसी के 110 आंगनबाड़ी केन्द्रों को पंचायतीराज विभाग व सी०एस०आर० फण्ड के सहयोग से बाला मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्रों के रूप में विकसित किया कराया गया व आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बाल फर्नीचर व खिलौने, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों / सहायिकाओं के लिए कुर्सी व मेज उपलब्ध करायी गयी।

Jhansidarshan.in