किशोर आश्रम सिमराहा में नौ देवियों के स्वरूपों में 21कन्याओं के चरण पूजन में अंग वस्त्र, चुन्नी प्रसाद आदि भेंट कर किया विधि विधान से किया कन्या पूजन।
झांसी। नगर निगम के वार्ड नं 24 सिमराहा स्थित किशोर मंच सिमराहा धाम में नवरात्रि के पावन पर्व पर ग्रामसमाज की प्रत्येक वर्ग समाज की कन्याओं को मां दुर्गा के सभी नौ स्वरूप में 21 कन्याओं के चरण पूजन किया।सभी का श्रंगार कर अंग वस्त्र माता की चुन्नी आदि
भेंट की।
किशोर मंच सिमराहा आश्रम निदेशक आचार्य नवल महाराज ने संस्था सचिव गिरजा शंकर राय ने संयुक्त रूप से बताया कि सभी समाज की कन्याओ को चिन्हित कर उनके परिजनों से सहमति लेकर कार्यक्रम आयोजित किया।जिसमे सभी समाजों द्वारा नवरात्रि पंचमी तिथि को कन्या पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।जिसके मुख्य अतिथि राजकिशोर राय मुख्य अग्निशमन अधिकारी झांसी के साथ गोस्वामी चित्रकूट विशिष्ठ अतिथि रहे।
कार्यक्रम के शुभारंभ में कन्याओं के विधिविधान से वेदमंत्रो के उच्चारण से चरण धुलवाएं गए।तिलक बंधन कर भोग प्रसाद मिष्ठान भेंट किया।
नत्थू पाल सुरेंद्र राय,उमेश राय ” बल्ला “राजेंद्र राय,राजेंद्र चतुर्वेदी , रवि कांत राय एक्सकालीचरण राय,श्याम मिश्र, वीरेंद्र वर्मा बीरबल राय, किशोर आश्रम से निशा रायकवार, प्रतिपाल सिंह , करण सिंह,सत्यम, शिवम मिश्र, आदि रहे।

