• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

27323प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, नमामि गंगे तथा जलापूर्ति अनभाग-1 लखनऊ

ByNeeraj sahu

Oct 4, 2024
प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, नमामि गंगे तथा जलापूर्ति अनभाग-1 लखनऊ के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रीष्म ऋतु में पेयजल समस्या के त्वरित समाधान हेतु जनपद स्तर पर विकास भवन के भूतल पर वार रूम में पूर्व की भांति कन्ट्रोलरुम की स्थापना करते हुये जिला पंचायत राज अधिकारी झाँसी को नोडल अधिकारी नामित करते हुए निर्देशित किया जाता है कि वह वार रूम में कर्मचारियों को शिफटवार तैनात करते हुये कर्मचारियों के नाम एवं मोबाइल नम्बर की सूचना अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति झॉसी को तथा जिला विकास अधिकारी, झाँसी को उपलब्ध कराये।  कन्ट्रोलरुम में प्राप्त शिकायतों हेतु निर्धारित पेशानी पर एक रजिस्टर परिपालित किया जायेगा एवं प्राप्त शिकायतों को उक्त परिपालित रजिस्टर में दर्ज करते हुये उनका समाधान प्राथमिकता पर कराया जायेगा। इसके साथ-साथ जिला पंचायत राज अधिकारी, झाँसी को निर्देशित किया जाता है कि पेयजल की समस्या के सम्वन्ध में त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु संलग्न पत्र में दिये गये विन्दुओं का अनुपालन सनिश्चित कराते हुए जिले की कार्ययोजना तैयार कर अधिशासी निदेशक, राज्य पेयजल स्वच्छता मिशन, उ०प्र० लखनऊ को दिनांक 28-03-2023 तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद द्वारा जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सम्बन्धित विकास खण्ड में पेयजल समस्या के निदान हेतु तत्काल कन्ट्रोलरुम की स्थापना की जाये तथा कर्मचारियों की शिफटवार तैनाती करते हुये उसकी सूचना प्रेषित करें। शिफटवार कन्ट्रोलरूम में प्राप्त शिकायतों का प्रति दिन तत्परता पूर्वक निस्तारित करायें ताकि जनपद में किसी भी स्तर पर पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो सके। यदि किसी भी स्तर पर पेयजल सम्बन्धी कोई समस्या प्रकाश में आये तो उसका समाधान कराये, यदि विकास खण्ड स्तर पर समाधान संभव न हो तो तत्काल उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया जाये। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
—————-
Jhansidarshan.in