• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

41024जल जीवन मिशन के तहत पड़ रही पाइप लाइन के लिए खोदी गई सड़कों की मरम्मत में लापरवाह कार्यदायी संस्थाओं की डीएम ने लगाई फटकार

ByNeeraj sahu

Oct 4, 2024

** जनपद की 496 ग्राम पंचायतों के प्रत्येक मजरे की सड़क की वास्तविकता फोटोग्राफ सहित सत्यापन रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश

** जेएमएम के अंतर्गत गांव में पाइप लाइन डालने से क्षतिग्रस्त हुई सड़क प्राथमिकता के आधार पर जल्द ठीक कराने के दिए निर्देश

** जल जीवन मिशन के तहत पड़ रही पाइप लाइन के लिए खोदी गई सड़कों की मरम्मत में लापरवाह कार्यदायी संस्थाओं की डीएम ने लगाई फटकार

** 613 ग्रामों में लगभग 1576 किमी सड़क क्षतिग्रस्त के सापेक्ष 1401 किमी सड़क हुई रीस्टोर,शेष 175 किमी सड़क अवशेष रहने पर की नाराज़गी व्यक्त

** जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन ग्राम समूह पेयजल योजनाओं को मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए जल्द पूर्ण करें

** जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत कार्यदाई संस्थाओं द्वारा अपेक्षाकृत प्रगति न होने पर नाराजगी व्यक्त

जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने विकास भवन सभागार में जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक की अध्यक्षता करते हुये जल जीवन मिशन के तहत पड़ रही पाइप लाइन के लिए खोदी गई सड़कों की मरम्मत में लापरवाह कार्यदायी संस्थाओं की जमकर लगाई फटकार, उन्होंने ग्रामीण पेयजल योजना में संतोषजनक प्रगति न होने पर नाराजगी व्यक्त की और कार्य में गति लाए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन पेयजल योजना की समीक्षा करते हुए पाइप लाइन डालने हेतु खोदी गई सड़कों की जानकारी ली, उन्होंने जनपद की 496 ग्राम पंचायतों के प्रत्येक मजरों जहाँ जल जीवन मिशन के अंतर्गत सड़कों को क्षतिग्रस्त किया गया है उनके फ़ोटोग्राफ़ सहित सत्यापन आख्या उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यदाई संस्था को गाँवों में जल्द से जल्द सड़कों को ठीक करते हुए यातायात सुगम बनाए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन ग्रामसमूह पेयजल योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि पाइपलाइन डालने में काटी गई सड़कों की मरम्मत सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता इसे हर हाल में जल्द से जल्द पूरा करना ही होगा। जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने 613 ग्रामों में लगभग 1576 किमी सड़क क्षतिग्रस्त की गयी जिसके सापेक्ष अब तक 1401 किमी सड़क को रीस्टोर किया गया और अभी लगभग 175 किमी सड़क री स्टोर किया जाना शेष है। उन्होंने ग्राम समूह पेयजल योजनान्तर्गत पाइप लाइन बिछाने हेतु खोदी गई सड़कों को अनुबंधित फर्मों द्वारा पुर्नस्थापन के कार्य का सत्यापन लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग,
जिला पंचायत सहित अन्य विभागीय अधिकारियों की टीम गठित कर पुन: करने के निर्देश दिए।
बैठक में जल निगम ग्रामीण द्वारा डिपॉजिट कार्य के अंतर्गत जनरल बिपिन रावत डिफेंस कॉरिडोर में जलापूर्ति हेतु पैकेज फर्स्ट एवं सेकंड कि भी बिंदुवार समीक्षा की गई और योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने बैठक में अधिशाषी अभियंता निर्माण खंड उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा झांसी पेयजल पुनर्गठन योजना फेस-1 और 2 की समीक्षा करते हुए धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। इसके अतिरिक्त उन्होंने शहर की मुख्य सड़क को जल्द से जल्द रीस्टोर कर आवागमन हेतु सुगम बनाए जाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, डीडीओ सुनील कुमार, अधिशासी अभियंता जल निगम रणविजय सिंह,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग रजनीश गुप्ता, उपयुक्त मनरेगा शिखर कुमार श्रीवास्तव सहित सभी कार्यदाई संस्थाएं व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
————————————–

Jhansidarshan.in