• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

माटीकला पुरस्कार योजना के अन्तर्गत प्रजापति समाज के चयनित लाभार्थियों को दिया मेकिंग मशीन (निःशुल्क) वितरण कार्यक्रम

ByNeeraj sahu

Oct 2, 2024
माटीकला पुरस्कार योजना के अन्तर्गत प्रजापति समाज के चयनित लाभार्थियों को दिया मेकिंग मशीन (निःशुल्क) वितरण कार्यक्रम
जनपद झांसी के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रजापति समाज के परम्परागत कारीगरों द्वारा माटीकला एवं माटी शिल्पकला का कार्य करने वाले शिल्पियों / कारीगरों / उद्यमियों को उनकी श्रेष्ठ कृतियों के चयन समिति द्वारा अवलोकन एवं चयन के आधार पर वर्ष 2022-23 में मण्डल स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय कुल 3 पुरस्कार दिये जाने हेतु उ०प्र० माटीकला बोर्ड लखनऊ द्वारा पुरस्कार वितरण का आयोजन रजवाडा विवाहघर कानपुर रोड झांसी में किया गया, तथा उoप्रo माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित दिया मेकिंग मशीन (निःशुल्क) वितरण योजना के अन्तर्गत दिनांक 28.03.2023 को  नरेन्द्र प्रताप प्रजापति, सदस्य, उ०प्र०माटीकला बोर्ड, लखनऊ के कर कमलों द्वारा पुरस्कार एवं दिया मेकिंग मशीन (निःशुल्क) का वितरण किया गया।
इस अवसर पर  राकेश कुमार श्रीवास्तव, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, दिनेश चन्द्र, ज्येष्ठ लेखा परीक्षक, श्रीमती राजिन्दर कौर, ज्येष्ठ प्रबन्धक, अखिलेश कुमार चतुर्वेदी,  ओमप्रकाश वर्मा सहायक विकास अधिकारी (सेवानिवृत्त) एवं प्रजापति समाज के  महेन्द्र कुमार प्रजापति एवं हृदेश कुमार आदि उपस्थित रहे ।
Jhansidarshan.in