• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

राज्य कर विभाग मासिक लक्ष्य के सापेक्ष वसूली में फिर फिसड्डी, जिलाधिकारी ने लगाई फटकार

ByNeeraj sahu

Sep 9, 2024

**

** राज्य कर विभाग द्वारा 05 माह में 10 करोड़ के सापेक्ष मात्र 05 करोड़ की हुई वसूली

** ज्वाइंट कमिश्नर कार्यपालक को वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष क्रमिक वसूली बढ़ाए जाने की कार्ययोजना प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

** एसडीएम/तहसीलदार को अपने क्षेत्र में 10 बड़े बैनामों की रैंण्डमली जांच करने के दिए निर्देश

** प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा करते हुए स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन, परिवहन सहित अन्य विभागों को तेजी लाए जाने के निर्देश

जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जनपद में कर-करेत्तर की मासिक समीक्षा करते हुए राज्य कर विभाग को आड़े हाथों लिया। इस माह भी मासिक लक्ष्य के सापेक्ष वसूली में फिसड्डी होने पर फटकार लगाते हुए कहा कि बार बार कहने के बाद भी वसूली बढ़ाए जाने की कार्य योजना बनाकर कार्य नहीं किया गया, जिस कारण विभागीय द्वारा लक्ष्य को पूरा नहीं किया जा सका। उन्होंने राज्य कर विभाग द्वारा अपने निर्धारित वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष क्रमिक वसूली न करने पर भी कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए वसूली बढ़ाए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कर-करेत्तर की प्रगति समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में विभिन्न विभागों को शासन द्वारा प्रदत्त वसूली लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति संतोषजनक नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी विभाग प्लानिंग करते हुए प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाएं ताकि वार्षिक वसूली लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण किया जा सके।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कर-करेत्तर की समीक्षा करते हुए राज्य कर विभाग की कम वसूली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बार-बार कहने के बाद भी विभाग द्वारा प्रवर्तन कार्य और वसूली को बढ़ाए जाने के लिए कार्य योजना नहीं बनाई। राज्य कर विभाग द्वारा माह में 94.52 करोड़ के सापेक्ष 55.37 करोड़ की वसूली होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अब तक वार्षिक लक्ष्य 1334.27 करोड़ के सापेक्ष 323.39 करोड़ की कुल वसूली पर भी विभागीय अधिकारी को फटकारते हुए लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने मालकर, वाहन कर, यात्री कर की समीक्षा करते हुए शासन द्वारा प्रदत्त वार्षिक लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति के लिए प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने झाँसी महानगर से रात्रि टूरिस्ट बसों की जानकारी ली और रैंडमली जांच किए जाने के निर्देश दिए। विभाग द्वारा माह का लक्ष्य 13.28 करोड़ के सापेक्ष 10.48 करोड़ की वसूली पर संतोष व्यक्त किया और वसूली को बढ़ाए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने समीक्षा के दौरान राज्य उत्पाद शुल्क (आबकारी) विभाग की समीक्षा करते हुए उपस्थित एसडीएम और सीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा की प्रवर्तन कार्यों में भी तेजी लाएं ताकि अवैध शराब के बिक्री को सख्ती से रोका जा सके। उन्होंने वार्षिक लक्ष्य 622.41करोड़ के सापेक्ष अब तक 211.94 करोड़ वसूली पर संतोष व्यक्त किया और इसे बढ़ाए जाने के निर्देश दिए।
कर करेत्तर की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जनपद में स्टांप एवं रेजिस्ट्रेशन की समीक्षा के दौरान उपस्थित समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार को निर्देशित करते हुए कहा की अपने क्षेत्र में 10 बड़े बेनामों की औचक जाँच करना सुनिश्चित करें ताकि स्टांप चोरी को पकड़ा जा सके।
इस अवसर पर अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस सु देवयानी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ए0के0 सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी, सीओ नगर ए के अग्रिहर, सीओ सदर श्रीमती स्नेह तिवारी सहित समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार,विद्युत विभाग, राज्य कर विभाग, लोक निर्माण विभाग आदि के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
__________________________

Jhansidarshan.in

You missed