संयुक्त सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, पिछड़ा वर्ग कल्याण अनुभाग-2 लखनऊ एवं निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण उ०प्र० लखनऊ के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष / शैक्षिक सत्र 2024-25 में अन्य पिछड़ा वर्ग पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11-12) योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन से लेकर वितरण हेतु संशोधित समय सारिणी निर्गत की गयी है, जिसके अन्तर्गत शैक्षणिक संस्थानों द्वारा दिनांक 15 अक्टूबर, 2024 तक छात्रवृत्ति मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने सम्बन्धी कार्यवाही पूर्ण कर सकते है एवं छात्र/छात्रायें दिनांक 20 अक्टूबर, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। छात्रवृत्ति का प्रेषण आधार कार्ड बेस्ड होगा। सभी छात्र/छात्रायें अपने सम्बन्धित बैंक में जाकर अपना बैंक खाता NPCI Mappdr पर Map अवश्य करा लें, अन्यथा कि स्थिति में छात्र/छात्रायें छात्रवृत्ति योजना के लाभान्वित होने से वंचित हो सकते है।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कृष्ण पाल सिंह द्वारा दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत समस्त छात्र/छात्राओं को सूचित किय गया है कि वह अपने छात्रवृत्ति आवेदन पत्र http://scholarship.up.nic.in/ पर ऑनलाइन भर सकते है।
—————
शैक्षिक सत्र 2024-25 में अन्य पिछड़ा वर्ग पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11-12) योजनान्तर्गत
